होम /न्यूज /मनोरंजन /Tunisha Sharma की मौत के बाद शीजान खान ने सीक्रेट गर्लफ्रेंड से की थी बात, कहां तक पहुंची जांच

Tunisha Sharma की मौत के बाद शीजान खान ने सीक्रेट गर्लफ्रेंड से की थी बात, कहां तक पहुंची जांच

शीजान खान तुनिशा शर्मा केस में मुख्य आरोपी हैं. (फोटो साभारः Instagram @sheezan9)

शीजान खान तुनिशा शर्मा केस में मुख्य आरोपी हैं. (फोटो साभारः Instagram @sheezan9)

Tunisha Sharma Case: तुनिशा शर्मा केस में पुलिस को जांच में पता चला कि जीशान खान ने सीक्रेट गर्लफ्रेंड से दो घंटे बात क ...अधिक पढ़ें

मुंबई. Tunisha Sharma Death Case: तुनिशा शर्मा केस में चल रही जांच में वालीव पुलिस की जांच में नया खुलासा हुआ है. पुलिस ने शीजान खान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड की पहचान कर ली है. शीजान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड मुम्बई की ही रहने वाली और टीवी इंडस्ट्री में ही करती है. वालीव पुलिस के मुताबिक, 24 दिसंबर को तुनिशा के आत्महत्या कर लेने के बाद शीजान ने इस सीक्रेट गर्लफ्रेंड से फ़ोन पर करीब 2 घन्टे बात की थी. पुलिस जल्द ही इस सीक्रेट गर्लफ्रेंड का दर्ज करेगी बयान करेगी.

इसके अलावा, पुलिस को तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma Mobile Phone) का फोन डैमेज अवस्था मे सीरियल सेट से मिला है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इस फ़ोन को सुसाइड करने से पहले तुनिशा ने डैमेज किया था या किसी और ने उनके सुसाइड के बाद डैमेज किया है. इतना ही नहीं, सीरियल के सेट से पुलिस को एक लव लेटर मिला है. पुलिस के मुताबिक तुनिशा ने यह लेटर शीजान के लिए कुछ दिनों पहले लिखा था.

Tunisha Sharma Case पर कंगना रनौत बोलीं- यह आत्महत्या नहीं, हत्या है; पीएम मोदी से भी की ये अपील

पुलिस के पास 250 पन्नों की व्हाट्सएप चैट्स

पुलिस के मुताबिक, आत्महत्या से पहले तुनिशा शर्मा और शीजान खान (Sheezan Khan) के बीच सेट पर बातचीत हुई थी, लेकिन क्या बातचीत हुई थी, इसका जवाब शीजान सही तरीके से नहीं दे रहा है. बता दें कि इस एक दिन पहले पुलिस को शीजान और उनकी सीक्रेट गर्लफ्रेंड की 250 पन्नों की व्हाट्सएप चैट्स मिली थीं. शीजान जून 2022 से ही इस सीक्रेट गर्लफ्रेंड से बात कर रहे थे.

शीजान खान से चैट्स के आधार पर पूछताछ

पुलिस इन्हीं चैट्स के आधार पर आज शीजान खान से फिर पूछताछ करेगी. शीजान को बीते दिन पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने शीजान की पुलिस कस्टीडी को 30 तक बढ़ा दिया है. इसके बाद उनकी कोर्ट में पेशी होगी. कोर्ट ने पुलिस की मांग पर उनकी हिरासत को बढ़ाया था. पुलिस तुनिशा शर्मा केस में हर एंगल की जांच कर रही है.

Tags: Tunisha Sharma suicide case, TV Actor

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें