होम /न्यूज /मनोरंजन /तुनिषा की मां ने शीजान पर लगाए गंभीर आरोप, कहा-ड्रग्स लेता था, करता था मारपीट

तुनिषा की मां ने शीजान पर लगाए गंभीर आरोप, कहा-ड्रग्स लेता था, करता था मारपीट

तुनिषा शर्मा की मां वनिता शर्मा ने आरोप लगाया कि शीजान खान ड्रग्स लेने का आदी है. (ANI)

तुनिषा शर्मा की मां वनिता शर्मा ने आरोप लगाया कि शीजान खान ड्रग्स लेने का आदी है. (ANI)

Tunisha Sharma Death Case: तुनिषा की मां ने कहा कि उसको कुछ समझ नहीं आ रहा था वो बचपना कर रही है जून से ये सब शुरू हुआ. ...अधिक पढ़ें

(शालिनी कपूर)

मुंबई. टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत (Tunisha Sharma) के मामले में एक्टर शीजान खान जेल में बंद हैं. वहीं एक्ट्रेस की मां ने भी शीजान पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. तुनिषा की मां ने शीजान पर उनकी बेटी को मारने-पीटने और अपनी बेटी को उनसे दूर करने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं. तुनिषा की मां ने न्यूज18 से खास बातचीत में कहा कि तुनिषा मुझे दूर जाती जा रही थी. उन्होंने कहा कि तुनिषा ने अपने दोस्त को बताया था कि शीजान ने उसे सिगरेट पीने की आदत लगवाई.

तुनिषा की मौत वाले दिन का जिक्र कर उन्होंने कहा कि उस दिन वो जब सेट पर था तो दोनों के बीच में क्या बात हुई कोई नहीं जानता, उन्होंने कहा ये मर्डर भी हो सकता है और आत्महत्या भी हो सकती है. साथ ही तुनिषा की मां ने ये भी कहा कि कुछ गड़बड़ तो हुई है वो सुसाइड करने वालों में से नहीं थी.

शीजान पर लगाया मारपीट का आरोप
तुनिषा की मां ने सवाल उठाया कि उनकी बेटी को दूर के अस्पताल क्यों लेकर जाया गया. उन्होंने कहा अगर उसे पास के अस्पताल लेकर जाते तो शायद वो बच भी सकती थी. तुनिषा के पहले सुसाइड की कोशिश करने के बारे में उन्होंने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है. तुनिषा और शीजान के ब्रेकअप को लेकर उन्होंने कहा कि, जिस दिन उसका ब्रेकअप हुआ उस दिन वो घर आकर बहुत रोई, उसने बताया शीजान में मुझे मारा है उसने मेरा इस्तेमाल किया है.

तुनिषा की मां ने कहा कि, मैं उसकी मां हूं जब से उसके पापा गए तबसे मेरी सारी जिंदगी उस पर लगी थी. उन्होंने कहा, शीजान की मां ने भी तुनिषा का एक वॉइस मैसेज जारी किया. उन्होंने कहा तुनिषा की जान मैं थी और वो मेरी जान थी. उन्होंने बताया कि मैंने उसको तीन लाख रुपये दिए थे लेकिन उसने वह सब शीजान के ड्रग्स पर खर्च कर दिए. उन्होंने कहा ये मेरा हक है कि मैं ये देखूं कि तुनिषा क्या कर रही है.

शीजान पर ड्रग्स लेने का आरोप
तुनिषा की मां ने कहा कि उसको कुछ समझ नहीं आ रहा था वो बचपना कर रही है जून से ये सब शुरू हुआ. उन्होंने कहा उन दोनों का सिर्फ 6 महीने का रिश्ता था. उन्होंने कहा कि पुलिस के साथ में को-ऑपरेट कर रही हूं. तुनिषा की मां ने आरोप लगाया कि शीजान ड्रग्स लेता था और उसका डोप टेस्ट होना चाहिए. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि जो उन दोनों में लास्ट समय बातचीत हुई उसकी जांच होनी चाहिए. तुनिषा की मां ने तुनिषा का एक वॉइस मैसेज जारी किया है जिसमें वो अपनी मां से कह रही है वो अपनी मां को बहुत प्यार करती है.

आपको बता दें एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार अभिनेता शीजान खान 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं. तुनिषा को कथित तौर पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में खान को पालघर जिले की वालिव पुलिस ने 26 दिसंबर को गिरफ्तार किया.

Tags: Tunisha Sharma suicide case, Tv actresses

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें