बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) के भाई अश्मित पटेल (Ashmit Patel) टीवी और फिल्मों की दुनिया में काफी एक्टिव रहे. उन्होंने करियर की शुरुआत 2003 में फिल्म ‘इंतेहा’ से की थी. इसके बाद वो अगले ही साल 2004 में सुपरहिट फिल्म ‘मर्डर’ में नजर आए. लेकिन अश्मित पटेल और एक्टिंग से ज्यादा सुर्खियां अपनी कंट्रोवर्सी की वजह से मिली. वो डेब्यू के साथ ही हमेशा किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहे और विवादों से जुड़ते गए. आज अश्मित पटेल अपना 44वां जन्मदिन ( Happy Birthday Ashmit Patel) मना रहे हैं.
बिग बॉस से चर्चा में आए
अश्मित पटेल (Ashmit Patel) सबसे अधिक चर्चा में 2010 में प्रसारित बिग बॉस 4 (Bigg Boss 4) में आए. उनका इस रिएलिटी शो में पाकिस्तान की कंट्रोवर्सी क्वीन वीणा मलिक से जुड़ा था. दोनों रोमांस की वजह से सुर्खियों में रहे थे. वीणा मलिक ने भी तब बिग बॉस की वजह से देश में खूब सुर्खियां बटोरी थी. दोनों का रोमांस बिग बॉस में इस कदर हावी था कि कई फुटेज टीवी पर दिखाने के लायक नहीं थे और मेकर्स को उन्हें कट करना पड़ा था. शो के खत्म होने के बाद वीणा मलिक ने कई सनसनीखेज खुलासे भी किए थे.
वीणा के इनरवियर तक धोते थे अश्मित
वीना मलिक ने एक इंटरव्यू में बाद में कहा था कि बिग बॉस सीजन 4 के दौरान अश्मित पटेल उनकी इनरवियर तक धोते थे. वीना मलिक ने कहा था, ‘जब आप किसी से मिलते हैं, कुछ वक्त तक साथ रहते हैं तो यकीनन रिश्ता तो बन ही जाता है. लेकिन मैंने अश्मित से कभी प्यार नहीं किया बल्कि वही मेरे पीछे पड़ा हुआ था.’
लीक हुआ था एमएमस
अश्मित पटेल का नाम एक्ट्रेस रिया सेन के साथ भी जुड़ा था. रिया सेन के साथ उनके एमएमएस ने धमाका कर दिया था. इस 90 सेकेंड के वीडियो को कहा जाता है कि एक कमरे में सूट किया गया था लेकिन बाद में कपल ने इसे फर्जी करार दिया था. इस वीडियो में दोनों संदिग्ध अवस्था में नजर आए थे. रिया सेन ने तब कहा था कि उन्हें इस एमएमएस की वजह से बहुत नुकसान हुआ था तो वहीं अश्मित पटेल पर फिल्म को प्रमोट करने के लिए इस कदम को उठाने का आरोप लगा था.
महक चहल से की थी सगाई
अश्मित पटेल ने चार साल पहले टीवी एक्ट्रेस और मॉडल महक चहल के साथ सगाई की थी. दोनों कुछ सालों तक लीव इन रिलेशनशिप में भी रहे लेकिन आपसी तकरार के चलते दोनों अलग हो गए और ये रिश्ता टूट गया. 2015 में रियलिटी शो ‘पावर कपल’ के दौरान लाइमलाइट में ये कपल आए थे.
फिल्में कम कंट्रोवर्सी ज्यादा
अश्मित पटेल बॉलीवुड में फिल्मों से ज्यादा कंट्रोवर्सी की वजह से सुर्खियों में रहे. उन्होंने ‘मर्डर’, ‘सिलसिले’, ‘फाइट क्लब’, ‘दिल दिया है’, ‘कुड़ियों का है जमाना’, ‘टॉस’, ‘नजर’, ‘जय हो’, ‘डोंगरी का राजा’ और ‘निर्दोष’ जैसी फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा कुछ फिल्मों उन्होंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bollywood Birthday, TV Actor