जानिए कौन हैं रुचिका कपूर जिनसे टीवी एक्टर शहीर शेख ने की सगाई

शहीर ने रुचिका के साथ कुछ दिन पहले एक तस्वीर शेयर की थी जिसपर उन्होंने लिखा था- 'माय गर्ल!' (Photo: शहीर के इंस्टाग्राम से)
जब से शहीर (Shaheer Sheikh) ने रुचिका (Ruchika Kapoor) के साथ अपने रिश्ते को पब्लिक करते हुए तस्वीरें डाली थीं तब से उनके फैंस ये जानना चाहते थे कि रुचिका कपूर कौन हैं जिनके साथ शहीर रिलेशनशिप में हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि जिनसे शहीर शेख ने सगाई की है वो रुचिका कपूर आखिर हैं कौन!
- News18Hindi
- Last Updated: November 25, 2020, 11:56 AM IST
'महाभारत' और 'ये रिश्ते हैं प्यार के' जैसे शोज़ से सुर्खियां बटोरने वाले एक्टर शहीर शेख (Shaheer Sheikh) ने एक बड़ा खुलासा किया है. शहीर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गर्लफ्रेंड रुचिका कपूर (Ruchika Kapoor) के साथ एक तस्वीर शेयर की है जिसमें रुचिका के हाथों में सगाई (Engagement) की अंगूठी (Engagement Ring) नजर आ रही है. तस्वीर को पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- "अपनी आगे की जिंदगी के लिए उत्साहित हूं."
शहीर शेख इससे पहले इंडोनेशियन सिंगर और ऐक्ट्रेस आयु टिंग टिंग के साथ रिलेशनशिप में थे. पिछले साल शहीर और आयु का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें शहीर ने आयु से स्टेज पर ही अचानक ब्रेकअप करने के लिए माफी मांगी थी.
इससे पहले शहीर की लव लाइफ को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे थे. रुचिका से उनके रिश्ते की खबरें भी सामने आ रही थीं मगर इस तस्वीर के बाद उन्होंने साफ कर दिया है कि वो रुचिका से जल्द शादी भी करने वाले हैं.जब से शहीर ने रुचिका के साथ अपने रिश्ते को पब्लिक करते हुए तस्वीरें डाली थीं तब से उनके फैंस ये जानना चाहते थे कि रुचिका कपूर कौन हैं जिनके साथ शहीर रिलेशनशिप में हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि जिनसे शहीर शेख ने सगाई की है वो रुचिका कपूर आखिर हैं कौन!View this post on Instagram
कौन हैं रुचिका कपूर?21 जून 1988 को जन्मीं रुचिका कपूर मुंबई की रहने वाली हैं. रुचिका को साल 2014 में बालाजी मोशन पिक्चर्स में बतौर मार्केटिंग हेड नियुक्त किया गया था. फिलहाल वो बालाजी मोशन पिक्चर्स में सीनीयर वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर काम कर रही हैं. रुचिका कपूर बतौर क्रिएटिव प्रोडूसर 'वीरे दी वेडिंग' और 'लैला मजनू' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने 'जजमेंटल है क्या', 'जबरिया जोड़ी', 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितार', और 'ड्रीम गर्ल' में भी काम किया है. शहीर ने रुचिका के साथ कुछ दिन पहले एक तस्वीर शेयर की थी जिसपर उन्होंने लिखा था- माय गर्ल!View this post on Instagram
View this post on Instagram
शहीर शेख इससे पहले इंडोनेशियन सिंगर और ऐक्ट्रेस आयु टिंग टिंग के साथ रिलेशनशिप में थे. पिछले साल शहीर और आयु का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें शहीर ने आयु से स्टेज पर ही अचानक ब्रेकअप करने के लिए माफी मांगी थी.