मोना सिंह 27 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं.
टीवी की दुनिया का जाना-माना नाम एक्ट्रेस मोना सिंह (Mona Singh) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. मोना की शादी (Mona Singh Marriage) की खबरें तो थोड़े समय से सामने आ ही रही थीं, लेकिन उन्होंने इस पर अपनी तरफ से कोई बात नहीं रखी थी. अब मोना की शादी से ठीक एक दिन पहले उनकी मेंहदी सेरेमनी (Mehandi Ceremony) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में मोना के करीबी दोस्त और कॉमेडियन गौरव गेरा भी नजर आ रहे हैं.
मोना ने अपनी शादी को काफी सीक्रेट रखा. अब साफ हुआ है कि वह 27 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. मोना की मेंहदी सेरेमनी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. हालांकि, मोना के दुल्हे को लेकर अब भी सस्पेंस बना हुआ है. सूत्रों के अनुसार, मोना एक साउथ इंडियन इंवेस्टमेंट बैंकर को डेट कर रही थीं. अपनी मेंहदी सेरेमनी की तस्वीरों में मोना पिंक सूट में फूलों की ज्वेलरी के साथ नजर आ रही हैं.
'जस्सी जैसी कोई नहीं' में साथ नजर आए थे मोना-गौरव
एक तस्वीर में उनके साथ उनके दोस्त गौरव गेरा भी नजर आ रहे हैं. आपको याद दिला दें कि गौरव और मोना सुपरहिट सीरियल 'जस्सी जैसी कोई नहीं' में साथ नजर आए थे. दोनों तभी से दोस्त हैं. इस शो के साथ मोना 'जस्सी' के नाम से ही प्रसिद्ध हो गई थीं.
एकता कपूर ने बदलीं वेब सीरीज की शूटिंग डेट्स
बता दें कि मोना सिंह, आमिर खान और करीना कपूर स्टारर फिल्म 'लाल सिंह चढ्डा' में नजर आने वाली हैं. मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, मोना ने अपनी शादी के चलते ही सारे प्रोजेक्ट्स को 14 दिसंबर से पहले ही खत्म कर लिया था. मोना इन दिनों एकता कपूर के नए वेब शो 'कहने को हम सफर हैं' की शूटिंग में बिजी थीं. शो की शूटिंग को मोना की शादी के अनुसार चेंज किया गया है.
यह भी पढ़ें: Movie Review: अक्षय, करीना, दिलजीत और कियारा की ये Good Newwz आपका New Year गुड बना देगी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood, Laal Singh Chaddha, Mona Singh
PHOTO: पटना में हैं तो लें गंगा में तैरते फ्लोटिंग रेस्तरां का मजा, जानें खासियत और कितना देना होगा चार्ज
Border-Gavaskar Trophy में किसने लगाए सबसे ज्यादा छक्के? युवा क्रिकेटर्स ने जमाई धाक…बेहद दिलचस्प है टॉप-10 लिस्ट
Rose Day 2023: क्या आप भी रोज डे पर अपने प्यार को देने वाले हैं लाल गुलाब? जान लें सही अर्थ, मजेदार है इसके पीछे की कहानी