होम /न्यूज /मनोरंजन /Bigg Boss 12: सलमान खान को बिग बॉस ने किया निष्कासित, भाईजान ने दिया ये जवाब

Bigg Boss 12: सलमान खान को बिग बॉस ने किया निष्कासित, भाईजान ने दिया ये जवाब

सलमान खान और गोविंदा

सलमान खान और गोविंदा

बिग बॉस के घर में बैठकर नॉमिनेशन डिस्कस करने के अपराध में बिग बॉस ने सलमान खान और गोविंदा को घर से निष्कासित कर दिया औ ...अधिक पढ़ें

    बिग बॉस के घर में आज होने वाला है वीकेंड का वार. हर बार की तरह इस बार भी एक सेलिब्रेटी से घरवालों को मिलने का मौका मिलेगा. इस बार के सेलिब्रेटी हैं हीरो. नं.-1 और सलमान खान के 'पार्टनर' गोविंदा. एपिसोड की शुरुआत ही गोविंदा और सलमान के पॉपुलर सॉन्ग पार्टनर से हुई. इस दौरान सलमान और गोविंदा बिग बॉस के घर के अंदर ही नजर आए. उन्हें घरवालों की तरह ही सॉन्ग के अलार्म से उठाया गया. दोनों ने उठकर बिग बॉस को गुड मॉर्निंग कहा.

    इस दौरान सलमान खान गोविंदा को नाश्ता ऑफर करते नजर आए. लेकिन गोविंदा अपने घर से लाए चने खाते ही नजर आए और ये चने उन्होंने सलमान को भी खिलाए. इसके बाद सलमान खान ने बॉलीवुड के मशहूर एक्टर्स की तस्वीरें दिखाकर गोविंदा से किसी को नॉमिनेट करने को कहा, तो गोविंदा ने शाहरुख खान का नाम लिया, मगर वो उनके रोमांटिक अंदाज के कारण बच गए. इस तरह एक-एक करके संजय दत्त, सनी देओल, अक्षय कुमार सबका नाम कैंसल हो गया और आखिर में उन्होंने अनुप जलोटा का नाम लिया.

    हालांकि, बिग बॉस के घर में बैठकर नॉमिनेशन डिस्कस करने के अपराध में बिग बॉस ने दोनों को घर से निष्कासित कर दिया और दोनों अपना नाश्ता लेकर घर से बाहर आ गए. इस पर सलमान खान ने खुशी जाहिर की और उन्होंने कहा कि इस घर में रहना कौन चाहता है, मैंने तो जानबूझकर ऐसा किया था.

    अब  जाहिर है कि गोविंदा और सलमान खान की जोड़ी के साथ जहां घरवालों को इंटरटेनमेंट की डोज मिलेगी. वहीं सलमान खान के मुश्किल सवाल और डांट का भी सामना करना पड़ेगा.

    ये भी पढ़ें
    Bigg Boss: वीकेंड का वार में सलमान आएंगे पार्टनर के साथ, उठेगा बड़े राज से परदा

    Tags: Anup jalota, Anup Jalota and Jasleen Matharu, Bigg boss, Nirmal Singh and Romil Chaudhary, Salman khan, Srishty Rode, Surbhi Rana

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें