बिग बॉस 12
बिग बॉस सीजन-12 के 19वें दिन वीकेंड का वार में गोविंदा के साथ सलमान खान ने घरवालों को कुछ मजेदार टास्क दिए. इसमें उन्हें सेल्समैन बनकर एक प्रोडक्ट के तौर पर अपने साथी घरवालों को बेचना था. इस दौरान सुरभि को मिला श्रीसंत प्रेशर कुकर को बेचने का मौका. दीपिका ने बेचा सुरभि बॉम्ब. वहीं दीपक को अनूप और जसलीन को कद्दू और छुरी बनाकर बेचने के लिए कहा गया.
इस पर दीपक ने कहा- जसलीन छुरी को आप कहीं भी घुमा सकते हैं, कभी कभी ये अपनी खुद की कही हुई बातें भी काट लेती हैं. सलमान ने भी इसमें अपनी बात जोड़ते हुए कहा कि अनूप ऐसे कद्दू हैं, जिन्हें छुरी से कटने का शौक है.
इस हंसी-मजाक के बाद बारी आई सलमान खान की क्लास और एलिमिनेशन की. इस हफ्ते से घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया गया था अनूप जसलीन, श्रीसंत और सृष्टि रोडे को.
.@BeingSalmanKhan ne diya task #DeepakThakur ko, bechna hai unhe #JasleenMatharu aur @anupjalota as choori aur kaddu. Tune in tonight at 9 PM to watch #WeekendKaVaar. #BiggBoss12 #BB12. pic.twitter.com/5qGBN9Wpfw
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 6, 2018
Kya @KVBohra ki strategy se hai @BeingSalmanKhan aur baaki contestants naraaz? Dekhiye aaj #WeekendKaVaar mein raat 9 baje. #BiggBoss12 #BB12 pic.twitter.com/UqI1qSJ1yP
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 6, 2018
.
Tags: Anup jalota, Bigg boss, Bigg boss 12, Bollywood, Govinda, Salman khan