जसलीन मथारू और अनूप जलोटा
बिग बॉस के सीजन-12 की शुरुआत के बाद से ही अनूप जलोटा और जसलीन मथारू का रिश्ता चर्चा में है. एक तरफ तो घरवालों ने ही दोनों के प्यार पर सवाल उठा दिए हैं, दूसरी तरफ घर से बाहर भी दोनों के रिश्ते की सच्चाई पऱखने के लिए पूरी पड़ताल चल रही है. इसी पड़ताल के नतीजे में एक चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई है. इस वीडियो की माने, तो जसलीन और अनूप के रिलेशनशिप में होने की बात झूठी है औऱ जसलीन सिंगल हैं. ये बात कोई और नहीं वह खुद बता रही हैं.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें जसलीन खुद बता रही हैं कि वो सिंगल हैं. उन्हें बॉयफ्रेंड की तलाश है. उन्हें एक केयरिंग और सपोर्टिव लड़का चाहिए. उस लड़के को वो ढेर सारी पप्पियां, झप्पियां करना चाहती हैं. कहा जा रहा है कि ये वीडियो एक साल पुराना है, हालांकि इसकी सत्यता की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है.
.
Tags: Anoop jalota, Anup Jalota and Jasleen Matharu, Bigg boss, Bigg boss 12, Dipika Kakar Ibrahim, Karanvir Bohra, Nehha Pendse, Nirmal Singh and Romil Chaudhary, S Sreesanth, Salman khan, Somi Khan and Saba Khan, Sourabh Patel and Shivashish Mishra
Dimple Kapadia Birthday: कभी लड़ाया इश्क, कभी दुश्मनों पर चलाई बंदूक, दमदार हैं डिंपल कपाड़िया के ये 7 किरदार
मंदिर के बाहर कृति सेनन को KISS करते ही... विवादों में घिरे ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर, जमकर ट्रोल हो रहे ओम राउत
इंडोनेशिया ने बदला कानून, 'देवताओं की भूमि' बाली में पर्यटकों को मानने होंगे नए सख्त नियम