में 9 अक्टूबर के एपिसोड में हॉट सीट तक पहुंचने का मौका मिला मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली सोनल तिवारी को. सोनल पेशे से असिस्टेंट मैनेजर हैं. खेल के दौरान शुरुआती सवालों के जवाब उन्होंने काफी आत्मविश्वास के साथ दिए. इसके बाद उनके बारे में दिखाए गए वीडियो में सामने आया कि उनकी मम्मी ने अकेले अपने दम पर उन्हें बहुत मेहनत और संघर्ष से पाला है.
वीडियो में सोनल ने बताया कि जबसे उनकी मम्मी की शादी हुई, वो एक दिन भी खुश नहीं रहीं. मगर उन हालातों का असर उन्होंने अपनी बेटी पर पड़ने नहीं दिया. जब
ने उनसे पूछा कि शादी के बाद किस तरह की दिक्कतें सामने आईं, तब सोनल ने बताया कि शादी के बाद उनकी मां को दहेज को लेकर काफी परेशान किया गया था.
सोनल ने जब दहेज प्रथा से जुड़ी परेशानी का जिक्र किया, तो सभी हैरान रह गए. उन्होंने कहा कि वह सुनकर काफी कष्ट में हैं कि आज भी ऐसी घटनाएं हो रही हैं. इस बारे में अमिताभ बच्चन ने सोनल के साथ उनकी जोड़ीदार और कंपेनियन बनकर आईं उनकी मम्मी से भी बातचीत की. इस दौरान सोनल लगातार मंच पर रोती रहीं. सोनल ने 6 लाख 40 हजार रुपये जीते. 12 लाख 50 हजार के सवाल का सही जवाब उन्हें नहीं पता था, इसलिए उन्होंने खेल वहीं क्विट कर दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 09, 2018, 22:36 IST