उर्फी जावेद अपने नए वीडियो को लेकर फिर ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @urf7i)
मुंबईः वैसे तो सभी सितारे अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करते दिखाई दे जाते हैं, लेकिन जब बात उर्फी जावेद (Urfi Javed) की आती है तो हर कोई उनके लुक्स से अब वाकिफ हो चुका है. सोशल मीडिया सेंसेशन और बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद अपने कपड़ों के साथ एक्सपेरिमेंट करने के चलते हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं. उनके अजब-गजब लुक वायरल होते रहते हैं. इस बीच अभिनेत्री ने एक बार फिर अपने नए अवतार से हर किसी को हैरान कर दिया है. उर्फी ने अपना एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह टॉपलेस नजर आ रही हैं. वीडियो शेयर करते हुए उर्फी ने ट्रोल्स पर भी निशाना साधा है.
उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक बोर्ड पर कुछ लिखती नजर आ रही हैं. वीडियो में उर्फी एक ब्लैक एंड व्हाइट पैंट में दिखाई दे रही हैं. जिसमें हाथों के प्रिंट हैं. उर्फी ने कैमरे की ओर पीठ की हुई है और अचानक से मुड़ती हैं. कैमरा जैसे ही बोर्ड पर फोकस करता है, जिसमें लिखा होता है- ‘वह पागल हैं और अब भी बेनाम हैं.’
उर्फी जावेद वीडियो में केनवास की ओर मुंह किए दिखाई दे रही हैं. उर्फी जावेद ने किंग के वायरल गाने मान मेरी जान के साथ अपना वीडियो शेयर किया, जो बैकग्राउंड में चल रहा है. उर्फी के वीडियो की उनके सेलिब्रिटी फ्रेंड्स ने जमकर तारीफ की है. भारत की पहली ट्रांसजेंडर अंतरराष्ट्रीय ब्यूटी क्वीन नाज़ जोशी ने भी उर्फी के पैंट की तारीफ की है.
View this post on Instagram
उर्फी के पोस्ट से साफ है कि उन्होंने सीधे तौर पर ट्रोल्स पर तंज कसा है. उर्फी ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘उस बोर्ड पर क्या लिखा है?’ वीडियो पर कई यूजर्स ने रिएक्शन दिए हैं. कविता कौशिक ने भी उर्फी के वीडियो पर रिएक्शन दिया है और उनसे उनके पैंट की डिमांड की है. वीडियो में उर्फी का अंदाज यूजर्स को बिलकुल पसंद नहीं आ रहा है. कई ने उनके हाफ नेकेड लुक को लेकर उन पर निशाना साधा है और एक बार फिर अभिनेत्री को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entertainment, Social Viral, Urfi Javed