होम /न्यूज /मनोरंजन /'कोमोलिका' के साथ हादसा...! उर्वशी ढोलकिया का हुआ एक्सीडेंट, कार को स्कूल बस ने मारी टक्कर

'कोमोलिका' के साथ हादसा...! उर्वशी ढोलकिया का हुआ एक्सीडेंट, कार को स्कूल बस ने मारी टक्कर

उर्वशी ढोलकिया की कार का एक्सीडेंट हो गया है.

उर्वशी ढोलकिया की कार का एक्सीडेंट हो गया है.

Urvashi Dholakia Car Accident: टीवी अभिनेत्री उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) की कार का एक्सीडेंट हो गया है. अभिनेत्र ...अधिक पढ़ें

मुंबईः ‘कसौटी जिंदगी की’ (Kasautii Zindagi Kay) की ‘कोमोलिका’ (Komolika) यानी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) की कार का एक्सीडेंट (Urvashi Dholakia Accident) हो गया है. हादसा शनिवार का है. अभिनेत्री अपनी कार से मीरा रोड पर स्थित एक फिल्म स्टूडियो शूटिंग के लिए जा रही थीं. इसी दौरान काशिमीरा में उनकी कार एक स्कूल बस से टकरा गई. ये स्कूल बस बच्चों को लेकर जा रही थी, जिसने अभिनेत्री की कार को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में उर्वशी बाल-बाल बच गई हैं. उन्होंने अपने साथ हुए इस हादसे की जानकारी दी और बताया कि वह पूरी तरह ठीक हैं. इस दुर्घटना में उन्हें कोई चोट नहीं आई है.

बताया जा रहा है कि यह टक्कर काफी खतरनाक थी. लेकिन, अच्छी बात ये है कि इस हादसे में ना तो अभिनेत्री को कोई गंभीर चोट आई है और ना ही उनके किसी स्टाफ मेंबर को. हादसे के बाद अभिनेत्री ने पुलिस स्टेशन में स्कूल बस ड्राइवर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. अभिनेत्री का कहना है कि, हादसे को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है, लेकिन फिर भी डॉक्टर ने एहतियात के तौर पर उन्हें थोड़ा आराम करने की सलाह दी है.

हालांकि, इस खबर के सामने आने के बाद अभिनेत्री के फैन कुछ चिंता में आ गए हैं. कई ने अभिनेत्री की सेहत को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है और सोशल मीडिया के जरिए उनकी खैर-खबर जानने की कोशिश कर रहे हैं. कई ने अभिनेत्री से सोशल मीडिया पर कॉमेंट करते हुए उनका हाल पूछा और कई ने बेस्ट विशेज दीं.

Urvashi Dholakia, Urvashi Dholakia car accident, Urvashi Dholakia accident, Urvashi Dholakia car accident with school bus, Urvashi Dholakia komolika, Urvashi Dholakia son, Urvashi Dholakia net worth, Urvashi Dholakia twitter, Urvashi Dholakia sons age, Urvashi Dholakia boyfriend, Urvashi Dholakia children, Urvashi Dholakia accident, Urvashi Dholakia serials

उर्वशी ढोलकिया की कार को बस ने टक्कर मार दी. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @urvashidholakia)

बता दें, उर्वशी ढोलकिया टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री हैं. उन्होंने कई सीरियल्स में काम किया है और कई विज्ञापनों का भी हिस्सा रही हैं. उन्हें खास पहचान दिलाई थी ‘कसौटी जिंदगी की’ की में उनके किरदार ‘कोमोलिका’ ने. उन्होंने सीरियल में विलेन का रोल प्ले किया था और दर्शकों का दिल जीत लिया. आज भी उनके डायलॉग और स्टाइल आज भी सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. उर्वशी को टीवी पर नागिन बने भी देखा जा गया है. उर्वशी ‘नागिन 6’ में विलेन के रोल में हैं.

Tags: Entertainment, Entertainment news., Urvashi Dholakia

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें