वैशाली ठक्कर ने 16 अक्टूबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः misstakkar_15)
मुंबईः टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर (Vaishali Takkar) के सुसाइड केस में इंदौर पुलिस अब एक्शन मोड में आ गई है. वैशाली ने अपने सुसाइड नोट और पर्सनल डायरी में इस बात की ओर इशारा किया है कि उसे यह कदम उठाने पर मजबूर किया गया है. वह अपने एक्स बॉयफ्रेंड राहुल नवलानी (Rahul Navlani) से परेशान थीं, और उसी के चलते अभिनेत्री ने मौत को गले लगा लिया. वैशाली को आत्महत्या के लिए उकसाने को लेकर अब इंदौर पुलिस राहुल नवलानी और उसकी पत्नी दिशा सहित पूरे परिवार के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करने की तैयारी में है. क्योंकि, इंदौर पुलिस का कहना है कि मामले में अपना नाम आने के बाद राहुल देश छोड़ने की तैयारी में है.
वैशाली ठक्कर ने 16 अक्टूबर को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. वह अपनी शादी के लिए इंदौर अपने घर पहुंची थीं, लेकिन वैशाली ने अपने पूर्व प्रेमी राहुल नवलानी की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर मौत को गले लगा लिया. वैशाली के भाई नीरज ने हाल ही में बताया था कि चार दिन बाद ही वैशाली की शादी थी. इससे पहले भी राहुल के चलते एक बार अभिनेत्री की सगाई टूट चुकी थी, जिससे वह काफी आहत थीं.दूसरी तरफ वैशाली ने सुसाइड नोट में बताया कि कैसे राहुल उन्हें प्रताड़ित कर रहा था.
20 अक्टूबर को ही वैशाली की शादी थी. उनके साथ काम कर चुके सितारे भी उनकी शादी में जाने की तैयारी में थे. लेकिन, पिछली बार की तरह इस बार भी राहुल ने वैशाली की खुशियों पर ग्रहण लगा दिया. अब जब वैशाली के सुसाइड के बाद से ही राहुल अपने पूरे परिवार के साथ फरार बताया जा रहा है. ऐसे में इंदौर पुलिस ने राहुल और उसकी पत्नी दिशा के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है.
दूसरी तरफ वैशाली की मां ने अपनी बेटी के लिए न्याय की गुहार लगाई है.वैशाली की मां ने कहा- ‘राहुल डर में शाहरुख खान के प्ले किए किरदार जैसा है. दिखने में बेहद स्वीट, लेकिन असल में अंदर से उतना ही खतरनाक. राहुल की वजह से मेरी बेटी की जान चली गई.’ बता दें, मौत के कुछ दिनों पहले ही वैशाली ने अपने होने वाले पति मितेश के साथ इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो अपलोड की थी. राहुल को यहीं से मितेश के बारे में पता चला. जिसके बाद उसने मितेश को सोशल मीडिया पर मैसेज करना शुरू कर दिया. वैशाली की मां अब राहुल के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग उठी रही हैं.
वैशाली की मां ने मीडिया से बातचीत के दौरान निवेदेन किया कि, सच सामने आए और उनकी बेटी को जल्दी से जल्दी न्याय मिले. वैशाली 2 साल से लगातार महामृत्युंजय का जाप कर रही थी और मेडिटेशन भी करती थी.हम समझ नहीं पाए कि वैशाली महामृत्युंजय का जाप और मेडिटेशन क्यों करती है. वैशाली ने अपने सुसाइड नोट में अपने माता-पिता से माफी मांगी है और कहा कि वह उनकी अच्छी बेटी नहीं बन पाईं. वैशाली की मां ने उनके और मितेश के कोर्ट मैरिज के पेपर भी दिखाए, जिसके अनुसार दोनों 20 अक्टूबर को शादी करने वाले थे.
.
Tags: Entertainment, Entertainment news., Tv actresses