होम /न्यूज /मनोरंजन /विभूति नारायण जब अंगूरी भाभी के साथ करते हैं फ्लर्ट, तो कैसा होता है उनकी रियल वाइफ का रिएक्शन?

विभूति नारायण जब अंगूरी भाभी के साथ करते हैं फ्लर्ट, तो कैसा होता है उनकी रियल वाइफ का रिएक्शन?

विभूति नारायण का रोल आसिफ शेख निभाते आ रहे हैं. (फोटो साभार: Instagram@iaasifsheikhofficial)

विभूति नारायण का रोल आसिफ शेख निभाते आ रहे हैं. (फोटो साभार: Instagram@iaasifsheikhofficial)

शो 'भाबीजी घर पर हैं' (Bhabhiji Ghar par hain) में विभूति नारायण और अंगूरी भाभी के बीच मजेदार केमिस्ट्री दर्शकों को बहु ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली: शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ (Bhabhiji Ghar par hain) सालों से दर्शकों को हंसाता-गुदगुदाता आ रहा है. शो का हर एक किरदार दर्शकों के दिलों पर राज करता है. शो के कैरेक्टर विभूति नारायण मिश्रा और अंगूरी भाभी लोगों को काफी पसंद हैं. शो में अंगूरी भाभी को पटाने की कोशिश करते विभूति नारायण का अंदाज दर्शकों को बहुत भाता है.

विभूति नारायण जिस तरह शो में अंगूरी भाभी के साथ वक्त बिताने की कोशिश करते दिखते हैं और तिवारी जी को सबक सिखाते हैं, वह दर्शकों को बड़ा मजेदार लगता है. लेकिन, अंगूरी भाभी के साथ इस तरह फ्लर्ट करते देखकर विभूति नारायण उर्फ आसिफ शेख की पत्नी और बच्चों को कैसा लगता है, इसके बारे में एक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया.

आसिफ शेख की पत्नी को उनके रोल से नहीं कोई आपत्ति
आसिफ शेख ने एक इंटरव्यू में बताया कि पर्दे पर अंगूरी भाभी के साथ फ्लर्टिंग करने पर उनकी पत्नी और बच्चों को कोई समस्या नहीं है. उनकी पत्नी जानती हैं कि वे सिर्फ एक किरदार निभा रहे हैं, जिसमें उन्हें अंगूरी भाभी को पटाने की कोशिश करते हुए नजर आना है.

आसिफ शेख ने विभूति नारायण को बताया शरीफ आदमी
आसिफ शेख के बच्चे बड़े हैं और समझते हैं. वे उनसे कभी उनके रोल को लेकर कोई सवाल नहीं उठाते. जब आसिफ शेख से पूछा गया कि उनका कैरेक्टर हर वक्त अंगूरी भाभी पर ही क्यों फिदा रहता है, तो वे बोले कि विभूति नारायण एक शरीफ आदमी है, इसलिए उन्हें अंगूरी भाभी के सिवा कोई दूसरा पसंद नहीं आता.

आसिफ शेख को घर के काम करने नहीं देतीं उनकी पत्नी
शो में देखा गया है कि विभूति नारायण घर के सभी काम करते हैं, वे भले अंगूरी भाभी से प्यार करते हैं, पर अपनी बीवी का भी ध्यान रखते हैं. जब आसिफ शेख से पूछा गया कि क्या वे असल जिंदगी में घर के कामों में पत्नी का हाथ बंटाते हैं तो वे बोले कि काम करने की कोशिश जरूर करता हूं, पर उनके पास इतना वक्त होता नहीं है. उनकी पत्नी उन्हें घर के काम करने से मना करती हैं.

Tags: Aasif Sheikh, Angoori Bhabhi, Bhabhiji Ghar Par Hain

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें