विवियन डीसेना ने नौराल एली से एक साल पहले शादी की थी. (फोटो साभारः Twitter)
मुंबई. विवियन डीसेना (Vivian DSena) ने टीवी के पॉपुलर एक्टर रहे हैं. उन्होंने प्यार की ये एक कहानी, मधुबाला-एक इश्क जुनून और शक्ति- अस्तित्व के अहसास की कहानी जैसे कई सुपरहिट टीवी शो दिए. पिछले महीने से लाइमलाइट में हैं. विवियन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा वोकल नहीं हैं. पिछले महीने कई रिपोर्ट में दावा किया गया कि विवियन ने गुपचपुच तरीके से शादी की. विवियन ने एक साल पहले अपनी लॉन्ग टाइम पार्टनर रही नौरान एली (Vivian DSena Nouran Aly Wedding) से शादी की. नौरान मिस्र की रहने वाली हैं और वह एक पत्रकार रह चुकी हैं. दोनों ने मिस्र में शादी की. विवियन ने अब अपनी शादी और पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की है.
विवियन डीसेना (Vivian DSena Daughter) ने खुलासा किया कि उनकी 4 महीने की बेटी भी है. विवियन ने बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, “हां, मेरी शादी हो चुकी है और एक 4 महीने की बेटी भी है. इसमें क्या बड़ी है और इससे किसी को क्या दिक्कत हो सकती है. मैं अपनी शादी की खबर और मेरी बेटी के जन्म का अनाउंस करता लेकिन जब सही समय आता तब. मैंने नौरान से एक साल पहले मिस्र में बहुत निजी तरीके से शादी की.”
90 के दशक में टीवी पर राज करते थे अमन वर्मा, दिए सुपरहिट शो और फिल्में, अब बदल गया है पूरा लुक
विवियन डीसेना ने आगे कहा, “पिता बनने का सपना सच हुआ और खूबसूरत एहसास है. मैं जब भी अपनी बेटी का हाथ पकड़ता हूं, मैं खुद को दुनिया की सबसे ऊंचाई पर पाता हूं. हमने अपनी बेटी का नाम लयन विवियन डीसेना रखा है. मैं अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अलग-अलग रखता हूं. मैं नहीं चाहता कि मेरी फैमिली लाइमलाइट में रहे और नौरान को भी यह पसंद नहीं है. मैं अपनी फैमिली को लेकिन बहुत ज्यादा सिक्योर हूं. “
विवियन डीसेना ने यह भी खुलासा किया कि वह साल 2019 से इस्लाम धर्म को फॉलो कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “मेरे जीवन में कुछ भी नहीं बदला है. मैं ईसाई पैदा हुआ था, और मैं अब इस्लाम का पालन करता हूं. मैंने 2019 में रमजान के पवित्र महीने के दौरान इस्लाम को फॉलो करना शुरू किया.”
विवियन डीसेना ने कहा, “मुझे दिन में 5 बार नमाज पढ़ने से बहुत शांति और सांत्वना मिलती है. इसलिए, यहां मैंने सभी अनचाही अटकलों पर विराम लगा दिया.’ बता दें, विवियन ने पहले एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी से शादी की थी. उन्होंने 2021 में तलाक ले लिया. विवियन को आखिरी बार टीवी शो ‘सिर्फ तुम’ में देखा गया था, जो पिछले साल सितंबर में ऑफ एयर हो गया था.
.
Tags: TV Actor
गुफी पेंटल की अंतिम विदाई में उमड़ी भीड़, सितारों की आंखें हुईं नम, करीबियों का रो रोकर हुआ बुरा हाल
4 से 8 लेन तक, मुंबई-पुणे से नागपुर तक, महाराष्ट्र में बन रहे 15 बड़े एक्सप्रेसवे, जानिए रूट डिटेल
WTC Final: ऑस्ट्रेलिया के बैटिंग ऑर्डर में क्या सेंध लगा पाएंगे भारतीय बॉलर? जानें कैसा रहा है प्रदर्शन