
हाइलाइट्स
बिग बॉस सीज़न 11 की विजेता हैं शिल्पा शिंदे
सलमान लगातार बिग बॉस का सस्पेंस बिल्ड कर रहे हैं
शिल्पा और हिना के बीच लाइव वोटिंग से विनर का फैसला
विकास गुप्ता भी हुए एलिमिनेट टॉप 2 में आए हिना और शिल्पा शिंदे
अक्षय कुमार घर के अंदर हैं और टॉप 3 में से किसी एक को बाहर लेकर आएंगे
अक्षय कुमार ने सलमान खान को स्टेज पर सैनिटरी पैड बनाना सिखाया
हिना के फैन्स के लिए लाइव वोटिंग एक मौका बन कर आ सकती है
शिल्पा शिंदे के भाई ने शिल्पा के फैन्स को लाइव वोटिंग के लिए तैयार रहने के लिए कहा है
पुनीश घर से बाहर होने वाले पहले सदस्यों में हैं, पुनीश टॉप 3 की रेस से बाहर हो गए हैं
घर में मौजूद चारों सदस्यों को भी लगता है कि पुनीश ही सबसे पहले घर से बाहर होंगे
शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता ने माना की वो बदल गए हैं और एक दूसरे को पहले से बेहतर समझ पा रहे हैं
बिग बॉस ने कहा कि इस साल के सदस्यों की आने वाले सालों में मिसाल दी जाएगी
हितेन ने माना कि शिल्पा शिंदे ने उन्हें धोखा दिया वर्ना वो आज घर में मौजूद होते
सलमान ने बिग बॉस के घर के सदस्यों पर फिल्मों के पोस्टर बनवाए और शिल्पा को 'मदर इंडिया' का खिताब दिया
सभी तरफ से खबरें आ रही हैं कि शिल्पा शिंदे इस सीज़न की विनर हैं. शिल्पा के फैन क्लब ने तो इसकी घोषणा भी कर दी है लेकिन कलर्स की ओर से ऐसी कोई घोषणा नहीं हुई है
बिग बॉस के सेट पर आए अक्षय कुमार ने ढिंचैक पूजा के साथ 'स्कूटर' की सैर की
बिग बॉस के खिताब की मजबूत दावेदार हैं हिना खान
शिल्पा शिंदे इस साल खिताब जीतने की प्रबल दावेदार हैं. खबरों की मानें तो फाइनल का मुकाबला शिल्पा और हिना खान के बीच है
VIDEO - सलमान खान के भाई अरबाज को लगता है कि सलमान जल्द अभी तो बिग बॉस होस्ट करना नहीं छोड़ेंगे
वैसे आपको याद दिलाते चलें कि बिग बॉस की शुरुआत 2006 में हुई थी और इस शो के पहले विजेता थे 'आशिकी' फिल्म के हीरो राहुल रॉय
अब से दो घंटे बाद कलर्स टीवी पर बिग बॉस का प्रसारण शुरु किया जाएगा. अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि इस बार का विजेता कौन है?
बिग बॉस के फिनाले में एलिमिनेट हो चुके सदस्य भी नज़र आएंगे और सलमान खान उनकी क्लास लेते नज़र आएंगे
बिग बॉस के सेट पर आ चुके हैं अक्षय कुमार जो अपनी आगामी फिल्म 'पैडमैन' का प्रमोशन कर रहे हैं
ऐसी खबरें आ रही हैं कि विकास गुप्ता भी फिनाले की दौड़ से बाहर हो गए हैं और इस बार फिनाले हिना और शिल्पा शिंदे के बीच होने वाला है
शो के होस्ट सलमान ख़ान की एंट्री एक अलग अंदाज़ में होगी
ऐसी खबरें आ रही हैं कि पुनीश शर्मा घर से बाहर हो गए हैं
नमस्कार, न्यूज़ 18 हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. बिग बॉस सीज़न 11 की पल पल की जानकारी के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ
जहां अर्शी खान, सपना चौधरी और ज़ुबैर जैसे सदस्यों ने घर सिर पर उठा रखा था वहीं विकास, हिना, प्रियांक जैसे सिलेब्स ने लोगों का खूब मनोरंजन भी किया.
विचित्र रैपर ढिंचैक पूजा और आकाश ददलानी का घर में होना भी बेहद मजेदार रहा और बतौर पड़ोसी घर में आए मेहजबीं, सब्यसाची, लुसिंडा और लव त्यागी ने भी लोगो का मनोरंजन किया.
सलमान ने जाते जाते ये भी कह दिया कि इस साल बिग बॉस का सीज़न 12 भी आएगा...