होम /न्यूज /मनोरंजन /'बीवी बनोगी तो ही मिलेगा लीड रोल'..प्रोड्यूसर की शर्त सुन एक्ट्रेस के उड़ गए थे होश, ना कहने पर हुआ ऐसा सुलूक

'बीवी बनोगी तो ही मिलेगा लीड रोल'..प्रोड्यूसर की शर्त सुन एक्ट्रेस के उड़ गए थे होश, ना कहने पर हुआ ऐसा सुलूक

शोबिज की दुनिया की काली कहानी. (फोटो साभार: ayeshaa_official_/Instagram)

शोबिज की दुनिया की काली कहानी. (फोटो साभार: ayeshaa_official_/Instagram)

फिल्म इंडस्ट्री हो या टीवी इंडस्ट्री, यहां काम पाना आसान नहीं होता है. कास्टिंग काउच की शिकार एक्ट्रेसेस ने ‘मी टू’ मूव ...अधिक पढ़ें

मुंबई: शोबिज की दुनिया जितनी रंगीन और मॉडर्न नजर आती है, उतनी ही काली और दाकियानूसी भी है. लड़कियों को लेकर सोच अभी भी संकीर्ण मानसिकता वाली है. लड़कियों को छोड़िए कई बार तो लड़कों को भी अजीब हालातों का सामना करना पड़ता है. एंटरटेनमेंट की दुनिया में कदम रखने का सपना सजाए आने वाली लड़कियों में कुछ ही ऐसी लकी होती हैं, जिन्हें आसानी से काम मिल जाता है, अधिकतर को अजीबो-गरीब हालात का सामना करना पड़ता है.  नई-पुरानी एक्ट्रेसेस कई बार अपनी आपबीती सुना चुकी हैं. ‘शेरदिल शेरगिल’ सीरियल से टीवी इंडस्ट्री में कदम रखने वाली आयशा कपूर (Ayesha Kapoor) ने हैरतअंगेज खुलासा करते हुए बताया था कि उसके सामने तो शादी की शर्त रख दी गई थी.

आयशा कपूर आज कई वेब सीरीज और टीवी शो का हिस्सा हैं लेकिन जब काम करना शुरू किया था तो काफी स्ट्रगल करना पड़ा था. आयशा ने मीडिया से बात करते हुए बताया था कि ‘मैं हमेशा से एक एक्ट्रेस बनना चाहती थी, लेकिन मेरी जर्नी आसान नहीं रही. शुरू में जब मैं लोगों से मिलती थी तो वह मुझे गलत तरीके से गाइड करते थे. कोई भी खुद को कास्टिंग डायरेक्टर बता देता था और मैं उनकी बातों में आ जाती थी, बड़ी मुश्किल से फेक लोगों से छुटकारा पाया’.

शादी करोगी तभी लीड रोल मिलेगा
आयशा ने बताया था कि ‘एक बार मुझे एक बड़ा प्रोजेक्ट ऑफर हुआ था, मैं बतौर लीड एक्ट्रेस उसके लिए कास्ट की गई थी, लेकिन शो के प्रोड्यूसर ने मेरे सामने एक शर्त रख दी थी. उन्होंने कहा कि अगर मैं उनसे शादी करती हूं तभी मुझे ये लीड रोल मिलेगा. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि वह मुझे मुंबई में लग्जरी लाइफ और आरामदायक जिंदगी देंगे. मतलब फेम और पैसा बिना हार्ड वर्क किए ही मिल जाएगा. बस उनसे शादी करनी होगी. मैंने उन्हें ना कह दिया’.

ये भी पढ़िए-करियर के पीक पर 3 बच्चों के पिता से हुआ प्यार, शादी तो की लेकिन नहीं बन पाईं वाइफ, सिंगल हैं ये एक्ट्रेस

आयशा ने मना किया तो शो से बाहर कर दिया
आयशा ने बताया था कि ‘जब मैंने उनके इस ऑफर को ठुकरा दिया तो मुझे शो से बाहर कर दिया गया. इतना ही नहीं मेरे काम किए हुए दिनों के पैसे भी नहीं दिए’.

View this post on Instagram

A post shared by Ayesha (@ayeshaa_official_)


ये भी पढ़िए-शालीन भनोट की Ex वाइफ दलजीत कौर ने जिंदगी को दिया दूसरा मौका, NRI है होने वाला पति, जानें कैसे हुआ प्यार

बता दें कि धीरज धूपर और सुरभि चंदान स्टारर टीवी शो ‘शेरदिल शेरगिल’ से टीवी में कदम रखने वाली आयशा कपूर कई वेब सीरीज का हिस्सा हैं.

Tags: Tv actresses

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें