शिल्पा शिंदे बिग बॉस 11 की विनर रह चुकी हैं और
बिग बॉस की पूर्व प्रतियोगी होने के नाते वो इस बार के सीजन को लेकर भी बहुत एक्साइटेड हैं. हाल ही में उन्होंने अपने समय के पहले वीकेंड वार को याद करते हुए एक ट्वीट किया. शिल्पा ने एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मेरा दिमाग उन दिनों की याद में पहुंच चुका है, जब हम पहले वीकेंड के वार का इंतजार कर रहे थे. हमे पता था कि सलमान जी घर में सभी के मुद्दों को लेकर दूध का दूध और पानी का पानी कर देंगे. मेरा विश्वास करो, कोई भी सलमान से बेहतर ऐसा नहीं कर सकता है.'
कुछ दिनों पहले शिल्पा को लेकर पूर्व मिस इंडिया यूनिवर्स और एक्ट्रेस सिमरन मुंडी ने शिल्पा को टैग करते हुए एक ट्वीट किया था. सिमरन ने लिखा, '
शिल्पा शिंदे के जोश की बराबरी करना मुश्किल है. उनके जैसा परफॉर्म करना मुश्किल होगा.अगर वह ऐसा करने की कोशिश करेंगे भी तो उन्हें असफलता ही हाथ लगेगी.'
सिमरन ने एक ट्वीट को रीट्वीट किया था जिसमें लिखा था कि इस बार के बिग बॉस प्रतियोगी दीपिका, सृष्टि रोडे और नेहा पेंडसे, शिल्पा शिंदे के नक्शे कदम पर हैं वो किचन के जरिए सब कुछ काबू करने की फिराक में हैं.
बता दें कि शिल्पा ने अभिनय की शुरूआत 1999 में की थी, लेकिन उनको टीवी जगत में पहचान 'भाभी जी घर पर हैं' के शो से मिली इसके अलावा उन्होंने कभी आए ना जुदाई, आम्रपाली, जैसे कई शोज में काम किया है.
यह भी पढ़ें:
राजी-पद्मावत रह गए पीछे, ऑस्कर में नॉमिनेट हुई Village Rockstars!ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Anup Jalota and Jasleen Matharu, Bigg boss 12, Deepak Thakur and Urvashi Vani, Dipika Kakar Ibrahim, Karanvir Bohra, Kriti Verma, Nehha Pendse, Nirmal Singh and Romil Chaudhary, Roshmi Banik, S Sreesanth, Salman khan, Shilpa Shinde, Somi Khan and Saba Khan, Sourabh Patel and Shivashish Mishra, Srishty Rode
FIRST PUBLISHED : September 22, 2018, 20:26 IST