लता सभरवाल सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. फोटो साभार-@lataa.saberwal/Instagram
टीवी के फेमस शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ तो याद ही होगा और उस हिट शो के सभी किरदार भी अपके जेहन में होंगे. शो अक्षरा की मां का किरदार यानी राजश्री गोयल माहेश्वरी का किरदार फेमस एक्ट्रेस लता सभरवाल ने निभाया था. राजश्री के नाम से घर घर में पहचान बनाने वालीं एक्ट्रेस की सेहत रीयल लाइफ में बिलकुल सही नहीं है. अपनी सेहत को लेकर एक बड़ा अपडेट देते हुए उन्होंने फैंस से उनके लिए दुआ करने की अपील की है.
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की राजश्री यानी लता सभरवाल ने अपनी शानदार एक्टिंग के जरिए घर-घर एक अलग पहचान बनाई और लोगों के दिलों पर राज किया. उनके काफी फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो भी करते हैं, लेकिन उनके एक पोस्ट ने उनके फैंस की चिंता बढ़ा दी है.
गले में बन गई हैं कुछ गांठ
लता सभरवाल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया और फैंस को ये जानकारी दी है कि उन्हें गले में कुछ गांठ बन गई हैं और अगर उसका इलाज समय से नहीं किया गया तो वह अपनी आवाज तक खो सकती हैं.
फैंस को पोस्ट के जरिए बताया कारण
उन्होंने अपनी पोस्ट में फैंस को बताया, ‘प्लीज मेरे लिए प्रार्थना करें. मेरे गले के आस-पास गांठे बन गई हैं. इसकी वजह से मुझे बोलने में दिक्कत हो रही है. मैं अभी ENT (कान, नाक और गले का डॉक्टर) के पास से आई हूं. उन्होंने मुझे बताया कि मेरे गले में गांठ हो गई है, जिसे ठीक करने के लिए मुझे एक हफ्ता पूरी तरह रेस्ट करना होगा. मुझे स्टेरॉइड्स दिए हैं, क्योंकि इसका यही एक मात्र इलाज है. ये काफी सीरियस इशू है, अगर मैंने ध्यान नहीं दिया तो मेरी आवाज हमेशा के लिए जा सकती है. मैं थोड़ा डरी हुई हूं.’
फैंस कर रहे हैं दुआ
एक्ट्रेस के इस पोस्ट ने फैंस की चिंता को बढ़ा दिया है. उनके दोस्त और फैंस लता सभरवाल की पोस्ट पर कॉमेंट कर उनके जल्द ठीक हो जाने की कामना कर रहे हैं.
टीवी से ले चुकी हैं ब्रेक
आपको बता दें कि उन्होंने टीवी की दुनिया को अलविदा कह दिया है और अब वह शॉर्ट फिल्मों में अपनी किस्मत आजमा रही हैं.
.
Tags: Tv actresses, Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
नकाब के समर्थन में उतरीं जायरा वसीम, कहा- 'हम आपके लिए ऐसा नहीं करते', 4 साल पहले छोड़ दी थी एक्टिंग
Celeb Education : इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों को 12वीं में मिले थे इतने मार्क्स, एक ने तो छोड़ दी थी पढ़ाई
पोकर खेलकर बनाई अरबों की प्रॉपर्टी, सबसे ज्यादा कमाई करने वाले 7 लोग, इनके आगे बिजनेसमैन भी भरते हैं पानी