रियलिटी शो 'बिग बॉस हल्ला बोल' जीतने के बाद गौतम गुलाटी ने कहा कि अब वह टेलीविजन के बजाए फिल्मों में अभिनय पर अधिक ध्यान देंगे।
नई दिल्ली। अभिनेता गौतम गुलाटी को रियलिटी शो 'बिग बॉस हल्ला बोल' का विजेता घोषित किया गया। शो जीतने के बाद गौतम ने कहा कि अब वह टेलीविजन के बजाए फिल्मों में अभिनय पर अधिक ध्यान देंगे।
'बिग बॉस' ट्रॉफी के अलावा गौतम ने पचास लाख रुपये की इनामी धनराशि भी जीती है। वहीं, करिश्मा तन्ना दूसरे और प्रीतम सिंह तीसरे नंबर पर रहे। 'बिग बॉस 8' की विस्तृत सीरीज 'बिग बॉस हल्ला बोल' का संचालन फिल्म निर्माता फराह खान ने किया।
गौतम ने बताया कि बिग बॉस शो जीतना मेरी जीवन का सबसे बड़ा पल है। जब शो शुरू हुआ था। मैंने उस समय सोचा था कि मैं शो में आखिर तक रहूंगा लेकिन शो जीतने की मैंने कभी नहीं सोची थी। बिग बॉस के पहले सप्ताह में करिश्मा के साथ मेरी लड़ाई के बाद मैंने तय किया कि मैं अपना पक्ष रखूंगा और घर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराऊंगा। लेकिन आज किसी के साथ मेरा कोई द्वेष नहीं है। मैं खुश हूं और मैं अन्य सभी साथी प्रतिभागियों के साथ अपनी मित्रता को जारी रखूंगा।
सिक्स पैक एब दिखाने से लेकर डायंड्रा सोरेस के साथ अपने रोमांस भरे पलों और पी3जी समूह पर लगे आरोपों पर प्रतिक्रिया देने तक गौतम ने शो में अपनी सशक्त मौजूदगी दर्ज करायी। इस पी3जी समूह में गौतम के साथ प्रीतम, पुनीत इस्सर, और प्रनीत भट्ट थे।
'दीया और बाती हम' अभिनेता गौतम 'सिद्धार्थ-द बुद्धा' और 'डरपोक' जैसे अंतर्राष्ट्रीय परियोजनाओं का भी हिस्सा रहा है। गौतम के मुताबिक बिग बॉस जीतना उनके लिए एक यादगार अनुभव रहा लेकिन अब वह ज्यादा टीवी शो नहीं करेगा।
गौतम के मुताबिक, बिग बॉस के घर में मेरा सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा। घर में बिताए पलों को मैं कभी नहीं भूलूंगा। कुछ प्रतिभागियों ने मुझ पर राज करने की कोशिश की लेकिन मैंने उस दबाव को कभी महसूस नहीं किया। इस शो का सफर मेरे लिए एक युद्ध की तरह था, जिसे मैंने जीत लिया।
गौतम ने कहा कि शो के भीतर पी3जी समूह के सभी सदस्यों ने एक-दूसरे के साथ करीबी संबंधों को साझा किया और बाहर भी हम इसे जारी रखेंगे। मैं अब टीवी की तुलना में फिल्मों पर ज्यादा ध्यान दूंगा। मुझे लगता है कि फिल्मों में काम करने के लिए यह सही अवसर है। मैं बॉलीवुड में पदार्पण करने के लिए आतुर हूं।
वह किस तरह की फिल्में करना चाहते हैं। यह पूछने पर गौतम ने कहा कि मैं अपने व्यक्तित्व से मिलती-जुलती फिल्में करना चाहूंगा। 'विक्की डोनर' और 'धूम' जैसी फिल्में मुझे पसंद हैं।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood, Gautam Gulati