OTT प्लेफॉर्म पर आज से शुरू वेंकेटेशन स्टारर दृश्यम 2
Drishyamअभिनेता वेंकटेश दग्गुबाती (Actor Venkatesh Daggubati) स्टारर तेलुगू क्राइम थ्रिलर ‘दृश्यम 2’ (Drushyam 2) सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. ‘द्रुश्यम 2: द रिजम्पशन’ (Drushyam 2: The Resumption) मोहनलाल (Mohanlal) स्टारर मलयालम ‘दृश्यम 2’ का रीमेक है. फिल्म का गुरुवार (25 नवंबर) को ओटीटी प्लेटफॉर्म Amazon Prime Video पर प्रीमियर हुआ है जिसे लेकर ये सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रेंड में हैं. प्राइम वीडियो ने 12 नवंबर को ही फिल्म के ग्लोबल प्रीमियर की घोषणा की थी जिसके बाद से दर्शक इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. तेलुगू भाषा की क्राइम ड्रामा को जीतू जोसेफ निर्देशित किया है और उन्होंने ही इसकी स्क्रिप्ट लिखी है.
फिल्म में वेंकेटेश दग्गुबाती लीड एक्टर हैं और अभिनेत्री मीना (Actress meena) ने उनकी पत्नी की भूमिका निभाई है. इनके अलावा कृतिका, एस्थर अनिल, संपत राज और पूर्णा भी फिल्म में अहम भूमिकाएं निभा रहे हैं. जीतू जोसेफ द्वारा निर्देशित, ‘दृश्यम 2’ का निर्माण सुरेश बाबू, राजकुमार सेतुपति और सुरेश प्रोडक्शंस के एंटनी पेरुं बवूर, राजकुमार थिएटर और मैक्स मूवीज द्वारा किया गया है. बता दें कि पहले ये फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज की जानी थी लेकिन बाद में इसकी स्ट्रीमिंग मेकर्स ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही कर दी.
#Drushyam2 Review : Perfect Sequel ⭐️⭐️⭐️
Truly An Intelligent Movie
Writing & Direction Just Nailed it
Climax
@VenkyMama terrific performance#Drushyam2OnPrime #EstherAnil@VenkyMama #Drushyam2review#OTTRelease #Drushyam2OnPrime pic.twitter.com/cwW1Z081DL— OTTRelease (@ott_release) November 25, 2021
फिल्म की शुरुआत एक फैमिली ड्रामा फॉर्मेट में होती है और बाद में इसमें कुछ भयावह होने का अहसास होता है. तेलुगू दर्शकों वेंकटेश के अभिनय की खूब तारीफ कर रहे हैं और कहानी को फैंटास्टिक बता रहे हैं. ट्विटर पर लोगों ने ‘दृश्यम 2’ को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी है. सभी का कहना है फिल्म में हर एक किरदार ने अपना 100 फीसदी दिया है और सस्पेंस से भरी कहानी ने सीट से उठने नहीं दिया.
Just Watched #Drushyam2
It is fantastic
“I WAS ON THE EDGE OF MY SEAT THE WHOLE TIME!”
Climax
Congratulations @VenkyMama and the whole team ❤️
#Drushyam2OnPrime pic.twitter.com/g0kmnTWPuC
— Krosuri Yalamanda dhfm (@KosuriY) November 25, 2021
फिल्म के क्लाइमेक्स की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं. बहुत से लोग वेंकटेश की एक्टिंग के साथ-साथ उनके दाड़ी वाले लुक को भी सराह रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि तेलुगू दृश्यम 2 में मैजिक को दोहराया गया है सिर्फ दुख इस बात का है कि इसे हम थिएटर में नहीं देख सके. यूजर्स क्लाईमेक्स में #JeethuJoseph के गेम को सराह रहे हैं.
#Drushyam2: Magic repeats again in Telugu,only one disappoint is missed theatrical experience #VictoryVenkatesh whatever he does he does with honesty and it can be seen on screen in every frame #JeethuJoseph how can you pen such climax moments
PS:Don’t compare with original
— (@BheeshmaTalks) November 25, 2021
#Drushyam2 bagundi
Venky sir beard look— Fans God Vamsi (@follower_pkjs) November 25, 2021
इसके साथ ही आपको बता दें कि ‘पापनाशम-2’ नाम से इसका तमिल रीमेक भी तैयार हो रहा है और कन्नड़ में इसे दृश्या-2 के नाम से डायरेक्टर पी वासु बना रहे हैं. दृश्यम-2 का हिंदी रीमेक कुमार मंगत बना रहे हैं जिसमें अजय देवगन और तब्बू लीड रोल में होंगे. पहले भाग में भी अजय देवगन (Ajay Devgn) की दृश्यम (Drushyam) को खूब सराहा गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Drishyam 2, Mohanlal Drishyam, Telugu Film
आईपीएल में जिसे मुश्किल से मिला खरीदार, वो बना T20I का सरदार, टिम साउदी को पछाड़ झटक लिए सबसे ज्यादा विकेट
1 फ्लॉप फिल्म से चमकी एक्ट्रेस की किस्मत, बन गईं करोड़ों की मालकिन, पल भर में बदल गया सब कुछ
रोहित शर्मा की 2 फिरकी गेंदबाजों ने बढ़ाई टेंशन, सामने आते ही बिगड़ जाती है लय, एक का लखनऊ से नाता, तो दूसरा...