देवरकोंडा की 'लाइगर' रिलीज के बाद आया अनसूया भारद्वाज का ऐसा ट्वीट
साउथ की मशहूर एक्ट्रेस एक्ट्रेस और एंकर अनसूया भारद्वाज (Anchor Anasuya Bharadwaj) जो मुख्य तौर पर साउथ फिल्मों में काम करती हैं. अभिनय के अलावा वे अपने बेबाक अंदाज को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने तेलुगू स्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakona) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) की हालिया रिलीज फिल्म लाइगर पर बिना नाम लिए रिएक्शन दिया है. पुरी जगन्नाध (Puri Jagannadh) निर्देशित फिल्म पर ट्विट करने के बाद यूजर्स ताबड़तोड़ कमेंट कर रहे हैं.
हाल ही में साउथ की एक्ट्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर लाइगर को लेकर लिखा, ‘मां का दर्द कभी बेकार नहीं जाएगा..कर्म हमेशा लौटकर आता…भले ही वक्त ले लेकिन आना तय है!!’
इसी के साथ उन्होंने #NotHappyOnsomeonesSadness but #FaithRestored जैसे हैशटैग का इस्तेमाल किया. अनसूया के इस दो लाइन के पोस्ट को जहां सोशल मीडिया का एक वर्ग विजय देवरकोंडा से जोड़कर देख रहा है तो वहीं तमाम उनसे इसे स्पष्ट तौर पर व्यक्त करने को कह रहे हैं. बता दें कि अभिनेता की लाइगर को निगेटिव प्रतिक्रियाएं मिलने के बाद ही एक्ट्रेस ने ये ट्वीट किया है.
అమ్మని అన్న ఉసురు ఊరికే పోదు. కర్మ.. కొన్నిసార్లు రావటం లేటవ్వచ్చేమో కాని రావటం మాత్రం పక్కా!!#NotHappyOnsomeonesSadness but #FaithRestored
— Anasuya Bharadwaj (@anusuyakhasba) August 25, 2022
आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने इससे पहले देवरकोंडा की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ (Arjun Reddy) के खिलाफ भी बोला था. तब अनसूया ने फिल्म में महिलाओं के खिलाफ गाली गलौच वाली भाषा का प्रयोग करने पर गुस्सा जाहिर किया था. उन्होंने कहा था कि गाली कहीं से भी किसी मां या महिला के लिए अच्छी नहीं. यहां तक कि उन्होंने तमाम टीवी चैनलों पर फिल्म टीम और उनके अहंकार के खिलाफ एक लाइव डिबेट में भी खूब बोला था.
बात अगर अनसूया के वर्कफ्रंट को लेकर करें तो उनकी इस साल 4 फिल्में रिलीज हुई हैं और फिलहाल वे मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ (Pushpa 2) और कृष्णा वामसी की ‘रंगा मार्तंडा’ (Ranga Marthanda) की शूटिंग कर रही हैं. वहीं विजय देवरकोंडा लाइगर के बाद सामंथा रुथ प्रभु के साथ ‘Kushi’ और पूजा हेगड़े के साथ ‘Jana Gana Mana’ में नजर आएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: South Indian Actress, South Indian Films, South Indian Movies, Vijay Deverakonda