साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म लाइगर (Liger) में बिजी हैं. फिल्म के जरिए वे बॉलीवुड में डेब्यु कर रहे हैं और इसमें उनके साथ चंकी पांडे की बेटी एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Pandey) रोमांस करते नजर आएंगी. फिलहाल देवरकोंडा अपने एक हालिया ट्वीट की वजह से चर्चा में हैं. उन्होंने दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) भारत आने का न्यौता भेजा है. अभिनेता ने अमेरिकी व्यवसायी को अपने तेलंगाना शहर में आमंत्रित करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है.
विजय देवरकोंडा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल (Vijay Deverakonada Twitter) पर इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण कंपनी एलन मास्क को एक पत्र लिखकर तेलंगाना में एक यूनिट को स्थापित करने के लिए कहा है. विजय ने लिखा, ‘@elonmusk- हैदराबाद-भारत आओ! आपका यहां आने से कमाल होगा और तेलंगाना की सरकार भी कमाल की है.’ अभिनेता के इस ट्वीट के बाद अब उनके फैंस यह देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं कि दुनिया के सबसे धनी सीईओ (World richest man Elon Musk) अपने पसंदीदा स्टार को जवाब देते हैं या नहीं.
विजय देवरकोंडा के अलावा खुद तेलंगाना सरकार की ओर से टेस्ला के CEO को राज्य में टेस्ला कार की फैक्ट्री खोलने का ऑफर दिया गया है. तेलंगाना के उद्योग और वाणिज्य मंत्री केटी रामा राव ने कहा कि उनका राज्य टेस्ला द्वारा अपना कारखाना बनाने के लिए ईवी निर्माता के साथ ‘भागीदारी से खुश’ होगा. उन्होंने एलन मस्क के एक ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए भी ये ऑफर दिया है. केटी रामा राव ने लिखा, ‘हाय एलन, मैं भारत में तेलंगाना राज्य का उद्योग और वाणिज्य मंत्री हूं. भारत/तेलंगाना में कारोबार (Shop) स्थापित करने की चुनौतियों को लेकर काम करने में टेस्ला के साथ साझेदारी करने पर खुशी होगी. हमारा राज्य सस्टेनेबिलिटी इनिशिएटिव्स में एक चैंपियन है और भारत में शीर्ष पायदान का बिजनेस डेस्टिनेशन है.’
आपको बता दें कि हाल ही में टेस्ला के सीईओ (ceo of tesla Elon Musk) एलन मस्क ने ट्वीट करके बताया था कि ‘कार निर्माता अभी भी सरकार के साथ बहुत सारी चुनौतियों पर काम कर रही है.’ उनकी इस ट्वीट के जवाब में ही केटी रामा राव ने ट्वीट किया और उन्हें अपनी कार के लिए फैक्टी खोलने का ऑफर दिया और अभिनेता देवरकोंडा भी उन्हें देश में आने का न्यौता भेज चुके हैं.
बात अगर देवरकोंडा के वर्क फ्रंट को लेकर करें तो उन्होंने पुरी जगन्नाथ के साथ अमेरिका में लाइगर के एक शेड्यूल को पूरा कर लिया है. निर्माताओं ने फिल्म में अहम रोल निभाने के लिए माइक टायसन को भी चुना है. कोविड-19 का प्रकोप बढ़ने के कारण फिलहाल शूटिंग रोकी गई है. यह विजय की पहली पेन इंडिया फिल्म है जिसके जरिए वे हिंदी फैंस को भी अपने अभिनय से इंप्रेस करते नजर आएंगे. फिल्म में एक एमएमए फाइटर की भूमिका निभाते हैं और इसमें राम्या कृष्णा, रोनित रॉय भी अहम रोल में हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Elon Musk, Telangana, Vijay Deverakonda