होम /न्यूज /मनोरंजन /छोटी बच्ची को पसंद नहीं आई 'पठान', पिता ने किया ट्वीट, शाहरुख खान ने जवाब से जीत लिया दिल

छोटी बच्ची को पसंद नहीं आई 'पठान', पिता ने किया ट्वीट, शाहरुख खान ने जवाब से जीत लिया दिल

शाहरुख खान ने नन्हे फैन के लिए दिल को छू लेना वाली कही है.

शाहरुख खान ने नन्हे फैन के लिए दिल को छू लेना वाली कही है.

Shahrukh Shan Viral Tweet: बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त सिर्फ एक ही फिल्म छाई हुई है, और उसका नाम है 'पठान (Pathaan)'. शाहरुख ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. बड़े पर्दे पर बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की 4 साल बाद जबरदस्त वापसी से हर कोई हैरान है. शाहरुख भले ही लंबे समय बाद पर्दे पर वापसी किए हों, लेकिन उन्होंने ये साबित कर दिया है कि फैंस यूं नहीं उन्हें ‘किंग खान’ कहते हैं. 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से ही छाई हुई है.

इसी बीच, एक फैन से शाहरुख को ट्विटर पर टैग करते हुए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपनी छोटी सी बच्ची से पूछ रहा है, ‘अहाना कौन सी मूवी देखकर आई थी?’, तो उस बच्ची ने कहा, ‘पठान’. फिर उस शख्स ने पूछा कि उसे फिल्म कैसी लगी? तो बच्ची ने ‘न’ में जबाव दिया. इसके बाद उस शख्स ने इस वीडियो को शाहरुख को टैग करते हुए लिखा, ‘शाहरुख खान ooops’.

इस ट्वीट को देखते ही शाहरुख खान ने तुरंत अपने नन्हे फैन को ट्विटर पर रिप्लाई किया और लिखा, ‘ओ ओ!! अभी और मेहनत करनी है. ड्राइंग बोर्ड पर वापस. युवा दर्शकों को निराश नहीं होने दे सकते. देश के युवाओं का सवाल है. कृपया उस पर डीडीएलजे आजमाएं… शायद वह रोमांटिक प्रकार है… च्चे जिन्हें आप कभी नहीं जानते!’

फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के अनुसार शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म ‘पठान’ ने सिर्फ इंडिया में अब तक 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. इस फिल्म को लेकर लोगों में एक्साइटमेंट देखते ही बन रहा है. कमाई के मामले में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस ऑफस पर इतिहास रच डाला है.

Tags: Pathan, Shah rukh khan, Shahrukh khan

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें