आलिया कश्यप-शेन ग्रेगोइरे काफी समय से दूसरे को डेट कर रहे हैं. फोटो साभार-@aaliyahkashyap/Instagram
अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की बेटी आलिया कश्यप (Aaliyah Kashyap) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंटरनेट पर उनकी ग्लैमरस तस्वीरें और वीडियोज छाए रहते हैं. आलिया विदेश में पढ़ाई करती हैं और अपने बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे (Shane Gregoire) के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती रहती हैं. अक्सर सोशल मीडिया पर वह शेन के साथ फनी वीडियोज शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड की ऐसी लताड़ लगाई कि लोग अब अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं.
ट्रेंड को आलिया ने किया फॉलो
आलिया कश्यप (Aaliyah Kashyap) ने बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे (Shane Gregoire) के साथ जो वीडियो शेयर किया है. उसमें वह ‘राजा की आएगी बारात’ के डायलॉग पर ट्रेड हो रहे वीडियो लिपसिंग करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में रानी मुखर्जी की आवाज भी है और आलिया उसपर लिप्सिंग कर रही हैं जबकि दूसरे कैरेक्टर की लिप्सिंग उनके बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे कर रहे हैं.
आलिया ने जब कहा-‘चिल्ला मत चुड़ैल’
शेन पहले आलिया को अंग्रेजी में गाली देते हैं. जिसे सुनकर आलिया कहती हैं, ‘इंग्लिश में गाली मत देना, वरना हिंदी में ऐसी गाली दूंगी कि सारा खानदान कब्र से निकलकर बाहर आ जाएगा.’ फिर जब शेन इसके विरोध में स्वर ऊंचा करते हैं तो आलिया कहती हैं- ‘चिल्ला मत चुड़ैल’. फैंस इस मजेदार वीडियो को खूब एंजॉय कर रहे हैं.
View this post on Instagram
फैंस के साथ सेलेब्स कर रहे हैं वीडियो को एंजॉय
फैंस के साथ सेलेब्स इस मजेदार वीडियो को खूब एंजॉय कर रहे हैं. मीजान जाफरी, अलाविया जाफरी, पारुल गुलाटी समेत कई फेमस पर्सनालिटीज ने इसपर रिएक्ट किया है. इसके अलावा फैंस को भी ये वीडियो क्यूट और फनी लग रहा है. एक फैंन ने लिखा, ‘अपनी हंसी को अंदर रखना कितना कठिन था ??’ तो दूसरे ने लिखा, ‘यह बहुत क्यूट है. ‘
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aaliyah kashyap