अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म ‘पुष्पा’ (Pushpa) का हिंदी वर्जन भी खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. अलग-अलग भाषाओं में रिलीज हुई इस फिल्म का जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर फिल्म का गाना ‘ओ अंतावा’ (O Antava) ट्रेंड कर रहा है. इस गाने में सामंथा का बोल्ड अवतार और गाने का ट्यून फैंस को पसंद आ रहा है. इस गाने का क्रेज किस कदर है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एक्टर आमिर अली (Aamir Ali) और कृष्णा मुखर्जी (Krishna Mukherjee) इस पर नाचने से खुद को रोक नहीं पाए.
आमिर अली और कृष्णा मुखर्जी की मस्ती
‘पुष्पा’ के फेमस गाने ‘ओ अंतावा’ (O Antava) पर आमिर अली और कृष्णा मुखर्जी ने एक रील अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें आमिर ई-रिक्शा पर कृष्णा के साथ बैठे नजर आ रहे हैं, और दोनों इसपर मटकते दिख रहे हैं. संडे को बनाए गए अपने इस रील को शेयर कर आमिर ने कैप्शन में लिखा है ‘थोड़ा फन, थोड़ा मस्ती..ओ अंतावा..ओ..ओ..अंतावा’. आमिर के इस रील पर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. कोई तारीफ कर रहा है तो किसी को आमिर का अंदाज पसंद नहीं आ रहा है. वहीं एक ने पूछ लिया कि ‘क्या आप दोनों का कोई नया शो आ रहा है’.
View this post on Instagram
सामंथा ने किया पहली बार आइटम नंबर
बता दें कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ में सामंथा ने आइटम नंबर ‘ओ अंतावा’ किया है. सिनेमाघर में भी इस गाने पर दर्शक थिरकने लगे थे. अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ 17 दिसंबर 2021 में सिनेमाघर में रिलीज हुई थी. इस फिल्म की अपार सफलता की वजह से इसे हिंदी में भी रिलीज किया गया तो हिंदी के दर्शकों में भी जबरदस्त क्रेज दिखा. तमिल-तेलुगू में तो रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है.
‘पुष्पा’ की सफलता को देखते हुए ही साउथ फिल्म निर्मता गणतंत्र दिवस के मौके पर एक और धमाका करने जा रहे हैं. 2020 में रिलीज हुई अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमलू’ (Ala Vaikunthapurramuloo) को हिंदी में डब कर 26 जनवरी को रिलीज किया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Aamir Ali, Allu Arjun