होम /न्यूज /मनोरंजन /अवंतिका से तलाक के बाद आमिर खान के भांजे इमरान को फिर हुआ प्यार? एयरपोर्ट पर हाथ थामे आए नजर, कौन है मिस्ट्री गर्ल?

अवंतिका से तलाक के बाद आमिर खान के भांजे इमरान को फिर हुआ प्यार? एयरपोर्ट पर हाथ थामे आए नजर, कौन है मिस्ट्री गर्ल?

इमरान खान एयरपोर्ट पर खास दोस्त संग आए नजर.  (pc:instagram@viralbhayani)

इमरान खान एयरपोर्ट पर खास दोस्त संग आए नजर. (pc:instagram@viralbhayani)

Imran Khan with Mystery Girl: लंबे समय बाद एक बार फिर आमिर खान (Aamir Khan) के भांजे एयरपोर्ट पर दिखाई दिए. उनके साथ एक ...अधिक पढ़ें

मुंबई. मनोरंजन की दुनिया में कुछ भूले बिसरे एक्टर्स भी हैं, जो कुछ फिल्मों में नजर आए और फिर कहीं खो गए. ऐसे में इन कलाकारों को फिर से देखना फैंस के लिए एक्साइटिंग होता है. ऐसे ही एक कलाकार इमरान खान (Imaran Khan) हाल ही एयरपोर्ट पर दिखाई दिए. उनके साथ एक लड़की थी, जो उनका हाथ थामे जाती दिख रही है. इमरान के साथ इस लड़की को देख लोगों को लग रहा है कि आमिर खान के भांजे की जिंदगी में वैलेंटाइंस डे (Valentin’s Day) से पहले फिर प्यार की एंट्री हो गई है.

फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ में जेनेलिया डिसूजा के साथ नजर आए इमरान ने साल 2015 में एक्टिंग कॅरियर को अलविदा कह दिया था. पर्सनल लाइफ की बात करें तो इमरान ने साल 2011 में अवंतिका मलिक से शादी की थी. लेकिन साल 2019 में यह कपल अलग हो गया था. दोनों की एक बेटी है इमारा.

कौन हैं लेखा?
इमरान खान को लेकर एक बार फिर खबरें आने लगी हैं क्योंकि वे हाल ही एयरपोर्ट पर एक लड़की के साथ नजर आए. ये लड़की साउथ एक्ट्रेस लेखा वॉशिंगटन (Lekha Washington) है. दोनों की कैमिस्ट्री देखकर लोगों को लग रहा है कि इमरान की जिंदगी में एक बार फिर प्यार ने दस्तक दे दी है. बता दें कि लेखा साउथ एक्ट्रेस और प्रोडक्टर डिजाइनर हैं. लेखा के कॅरियर की शुरुआत इंग्लिश फिल्म ‘फ्रेम्ड’ से हुई थी. बाद में वे उन्होंने वीडियो जॉकी के तौर पर काम करना शुरू कर दिया. इसके अलावा वे हिंदी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. जिनमें ‘युवा’, ‘मटरू की बिजली का मनडोला’, ‘पीटर गया काम से’ आदि शामिल हैं.

Kiara-Sidharth Wedding Update: गोल्डन सिटी में फंक्शन शुरू, आज नहीं होंगे फेरे, OTT पर लाइव होगी शादी?

गौरतलब है कि लेखा की शादी पाब्लो चटर्जी से हुई थी. लेकिन दोनों के अलग होने की खबरें सामने आई थीं.

Tags: Aamir khan, Imran khan

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें