आमिर खान (Aamir Khan) गर्मियों के सबसे पंसदीदा फल यानी फलों के राजा आम को मजे लेकर खाते नजर आए. बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर ने अपने बेटे आजाद (Azad) के साथ आम का स्वाद लिया और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर दीं. आमिर और आजाद ने जिस तरह से मजे लेकर आम खाया, उसे देखकर शर्तिया आपका भी मन आम खाने का हो जाएगा.
आमिर खान और किरण राव भले ही डिवोर्स लेकर अलग हो गए हैं लेकिन अपने बेटे आजाद के साथ क्वालिटी टाइम बिताते नजर आते हैं. आमिर ने आजाद को मैंगो ट्रीट दिया. इस मौके की खूबसूरत तस्वीर आमिर खान प्रोडक्शन हैंडल ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
आम खाने में जुटे नजर आए आमिर-आजाद
तस्वीरों में दिख रहा है कि टेबल पर प्लेट में सजे आम को आमिर खान ने काटकर आजाद की प्लेट में रखा और दोनों बाप बेटे आम खाने में बिजी हो गए. तस्वीरें गवाही दे रही हैं कि आमिर और आजाद को आम कितना पसंद हैं. आजाद अपने चेहरे पर क्यूट स्माइल लिए दोनों हाथों से आम खाने में जुट गए.
आमिर का एक वीडियो वायरल हुआ था
आमिर खान और आजाद की इन तस्वीरों पर फैंस अपना प्यार लुटा रहे हैं. आमिर खान यूं तो सोशल मीडिया से काफी दूर रहते हैं लेकिन हाल ही में अपनी एक फैन और इनफ्लुएंसर रूही दोसानी के साथ बैसाखी मनाते हुए नजर आए थे. आमिर ने रूही और उसकी फैमिली के साथ हलवा और लस्सी का लुत्फ ही नहीं उठाया बल्कि जमकर भांगड़ा भी किया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.
‘लाल सिंह चड्ढा’ फिल्म पूरा करने में जुटे हैं आमिर
आमिर खान ने News 18 को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘उन्हें अपने काम की वजह से फैमिली के साथ वक्त बिताने का ज्यादा मौका नहीं मिला, इसका उन्हें मलाल है’. आमिर खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस साल उनकी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ 12 अगस्त को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में करीना कपूर के साथ आमिर नजर आएंगे. ये फिल्म Tom Hanks की फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ का रीमेक है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Aamir khan, Kareena Kapoor Khan, Laal Singh Chaddha