एक्ट्रेस और सोशल मीडिया एन्फ्लुएंसर आशिका भाटिया (Aashika Bhatia) ने इंस्टाग्राम पर अपना एक ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो शेयर किया. आशिका को पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बॉडी शेम का सामना करना पड़ रहा था. इसके बाद उन्होंने बॉडी ट्रांसफॉर्म कर अपने नए वीडियो को शेयर किया है. उन्होंने उन नामों का खुलासा किया, जिस नाम से लोग उन्हें बुलाते थे. उन्होंने इस वीडियो के जरिए बताया कि ऑनलाइन बॉडी शेम का ट्रांसफॉर्मेशन से बेहतर कोई जवाब नहीं है.
आशिका भाटिया ने वीडियो शेयर करते हुए ‘हुह’ लिखा. वीडियो की शुरुआत आशिका का ट्रांसफॉर्मेशन से पहले वाला लुक दिखता है. वह डांस कर रही हैं. उसके ऊपर स्टिकर में ‘ मोटी’, भैंस और ‘फैटू’ लिखा है. यह वो शब्द हैं, जो उन्हें अक्सर अपने वीडियो और तस्वीरों के कमेंट सेक्शन में देखने और पढ़ने को मिलते थे. इसके बाद उनका ट्रांसफॉर्मेशन वाले लुक दिखाई देते हैं.
View this post on Instagram
आशिका भाटिया ट्रांसफॉर्मेशन के बाद बिल्कुल स्लिम-ट्रिम हो गई हैं. इसमें उन्हें देखकर पहचान पाना मुश्किल होता है. वह अपने ट्रांसफोर्मेशन वाले लुक अलग-अलग अंदाज में पोज देते हुए और वॉक करते हुए दिख रही हैं. इस वीडियो को देखकर उनके दोस्त और फैंस कमेंट कर रहे उन्हें सैल्यूट कर रहे हैं. कई लोगों ने इसे ट्रोलर्स को करारा जवाब बताया.
टीवी एक्टर कुणाल बख्शी ने कमेंट किया, “ आशिका हैट्स ऑफ यू डेडिकेटेड किडो. गॉड ब्लेस यू.” एक फैन ने कमेंट किया, “वाह. हम तुमसे तब प्यार करते थे, अब हम तुमसे प्यार करते हैं और हम आपको अंत तक प्यार करते रहेंगे.” एक अन्य ने लिखा, “पहले क्यूट थीं और अब सुंदर.” एक यूजर ने लिखा, ‘क्या ट्रांसफॉर्मेशन है ” कई फैंस ने दिल वाले इमोजी कमेंट्स किए.
इससे पहले, आशिका ने ईटाइम्स को इंटरव्यू में कहा था कि उन लोगों को अनदेखा करना सबसे अच्छा है जो दूसरों को शर्मिंदा करते हैं. उन्होंने कहा था, “हमेशा याद रखें कि हम में से हर एक वैसे ही खूबसूरत है जैसे हम हैं. इसे कोई आपसे दूर नहीं ले जा सकता और न ही कुछ कह सकता है. अपने मन की शांति के लिए ऐसे लोगों की इग्नोर करना सबसे अच्छा है. इसलिए, बस खुश रहें और याद रखें कि ‘आप वैसे ही खूबसूरत हैं जैसे आप हैं’.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Trending news, Tv actresses