राहुल रॉय फिल्म 'आशिकी' से लोकप्रिय हो गए थे.
नई दिल्ली: फिल्म ‘आशिकी’ (Aashiqui) जब 1990 में रिलीज हुई, तो इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. फिल्म के साथ इसके गाने भी बेहद लोकप्रिय हुए. ‘आशिकी’ में राहुल रॉय और अनु अग्रवाल की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आई थी. दोनों पहली फिल्म से ही स्टार बन गए थे. राहुल रॉय ने बाद में कई फिल्मों में काम किया. फिल्म ‘जुनून’ में भी उनका काम लोगों को पसंद आया था. राहुल रॉय चॉकलेटी ब्वॉय वाली इमेज को पीछे छोड़ चुके हैं.
‘आशिकी’ जब रिलीज हुई थी, तब उनके लुक को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. युवा उनके हेयर स्टाइल की नकल उतारने लगे थे, हालांकि उनका लुक अब काफी बदल गया है. उन्हें नई फोटोज में पहली नजर में पहचान पाना आसान नहीं है. ‘आशिकी’ की रिलीज के वक्त उनकी उम्र करीब 27 साल थी, आज उनकी उम्र 57 साल है.
राहुल रॉय ने पिछले महीने 9 फरवरी को अपने जन्मदिन पर सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं. फैंस ने फोटोज पर कमेंट करके उनकी जमकर तरीफ की थी. एक यूजर ने लिखा था, ‘आप अभी भी लाजवाब हो.’ दूसरा फैन लिखता है, ‘मैं अभी भी उनकी फिल्म ‘जुनून’ देखकर रोमांचित हो जाता है, जैसा मैं बचपन में हो जाया करता था.’ तीसरा फैन जिनका नाम भी राहुल है, लिखता है, ‘आशिकी मूवी नहीं आती तो मेरा नाम राहुल नहीं होता. मम्मी-पापा को यह नाम बहुत अच्छा लगा था.’
राहुल रॉय के चेहरे से भले उनकी उम्र झलकने लगी है, पर वे अभी भी काफी हैंडसम हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और फैंस को अपनी जिंदगी की झलकियां दिखाते रहते हैं. वे लंबे वक्त से किसी प्रोजेक्ट में नजर नहीं आए, पर वे बॉलीवुड में अपनी दूसरी पारी के लिए तैयार हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वे अपने प्रोजेक्ट ‘अंधकार’ को लेकर सुर्खियों में हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Rahul Roy