श्रिया सरन और पति आंद्रेई कोस्चिव का वीडियो हुआ वायरल. (instagram/viralbhayani)
मुंबई. ‘दृश्यम’ (Drishyam) एक्ट्रेस श्रिया सरन (Shriya Saran) एक्टिंग और लुक्स को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. इसके साथ ही एक बात और है, जिसे लेकर वे सोशल मीडिया पर कई बार ट्रोल भी हो जाती हैं. फिल्मी इवेंट्स के दौरान श्रिया और उनके हस्बैंड आंद्रेई कोस्चिव खुल्लम खुल्ला अपने प्यार का इजहार करते हैं. एक दो बार नहीं कई बार वे कैमरे के सामने लिपलॉक कर चुके हैं. हाल ही एक इवेंट में जब एक बार फिर आंद्रेई ने पत्नी के लिए प्यार जताया तो नेटीजंस ने उनकी क्लास लगा दी.
श्रिया सरन हस्बैंड आंद्रेई के साथ ही हाल ही ‘कब्जा’ की स्क्रीनिंग पर पहुंची थीं. इस दौरान पैपराजी को फोटोज देने के दौरान कपल एक बार फिर रोमांटिक हो गया. पति आंद्रेई को इस दौरान श्रिया पर काफी प्यार आ रहा था और वे बार-बार उन्हें हग और किस कर रहे थे.
नेटीजंस ने लगा दी क्लास
श्रिया और आंद्रेई हर इवेंट में ऐसा ही करते हैं. ऐसे में नेटीजंस ने दोनों के इस व्यवहार पर क्लास लगा दी. एक यूजर का कहना था, ‘बंदा जबरदस्ती का रोमांटिक हुए जा रहा है’., एक का कहना था, ‘इनका हनीमून कब खत्म होगा’. वहीं, एक यूजर का कहना था, ‘भाई ये तेरी ही बीवी है’. कुछ यूजर्स का यह भी कहना था कि शायद घर पर इन दोनों को टाइम नहीं मिलता.
View this post on Instagram
बता दें कि श्रिया के पति आंद्रेई टेनिस खिलाड़ी और बिजनेसमैन हैं. लिपलॉक को लेकर एक बार श्रिया ने कहा था लोगों का काम ट्रोल करना है और मेरा काम इसे इग्नोर करना है. उनका कहना था कि आंद्रेई के लिए किस करना सामान्य है इसलिए वे ऐसा करते हैं.
.
Tags: Entertainment news., Shriya saran
PHOTOS: एमके स्टालिन ने उठाया जापानी बुलेट ट्रेन का लुत्फ, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें, जताई यह इच्छा
बेहद चमत्कारी है लाल केला, कैंसर जैसी 5 बीमारियों के खतरे को करता है कम, हड्डियों को रखता है लोह की तरह सख्त
सुप्रीम कोर्ट से साढ़े तीन गुना विशाल है झारखंड हाईकोर्ट का नया परिसर, देखें अब तक की अनदेखी तस्वीरें