होम /न्यूज /मनोरंजन /श्रिया सरन के पतिदेव आंद्रेई कोस्चिव को फिर आया प्यार, सबके सामने बांहों में भरकर..., ने​टीजंस बोले-'भाई तेरी ही...'

श्रिया सरन के पतिदेव आंद्रेई कोस्चिव को फिर आया प्यार, सबके सामने बांहों में भरकर..., ने​टीजंस बोले-'भाई तेरी ही...'

श्रिया सरन और पति आंद्रेई कोस्चिव का वीडियो हुआ वायरल. (instagram/viralbhayani)

श्रिया सरन और पति आंद्रेई कोस्चिव का वीडियो हुआ वायरल. (instagram/viralbhayani)

Shriya Saran and Andrei Koscheev: श्रिया सरन और आंद्रेई कोस्चिव एक बार फिर कैमरे के सामने रोमांटिक हुए. आंद्रेई को एक्ट ...अधिक पढ़ें

मुंबई. ‘दृश्यम’ (Drishyam) एक्ट्रेस श्रिया सरन (Shriya Saran) एक्टिंग और लुक्स को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. इसके साथ ही एक बात और है, जिसे लेकर वे सोशल मीडिया पर कई बार ट्रोल भी हो जाती हैं. फिल्मी इवेंट्स के दौरान श्रिया और उनके हस्बैंड आंद्रेई कोस्चिव खुल्लम खुल्ला अपने प्यार का इजहार करते हैं. एक दो बार नहीं कई बार वे ​कैमरे के सामने लिपलॉक कर चुके हैं. हाल ही एक इवेंट में जब एक बार फिर आंद्रेई ने पत्नी के लिए प्यार जताया तो नेटीजंस ने उनकी क्लास लगा दी.

श्रिया सरन हस्बैंड आंद्रेई के साथ ही हाल ही ‘कब्जा’ की स्क्रीनिंग पर पहुंची थीं. इस दौरान पैपराजी को फोटोज देने के दौरान कपल एक बार फिर रोमांटिक हो गया. पति आंद्रेई को इस दौरान श्रिया पर काफी प्यार आ रहा था और वे बार-बार उन्हें हग और किस कर रहे थे.

नेटीजंस ने लगा दी क्लास
श्रिया और आंद्रेई हर इवेंट में ऐसा ही करते हैं. ऐसे में नेटीजंस ने दोनों के इस व्यवहार पर क्लास लगा दी. एक यूजर का कहना था, ‘बंदा जबरदस्ती का रोमांटिक हुए जा रहा है’., एक का कहना था, ‘इनका हनीमून कब खत्म होगा’. वहीं, एक यूजर का कहना था, ‘भाई ये तेरी ही बीवी है’. कुछ यूजर्स का यह भी कहना ​था कि शायद घर पर इन दोनों को टाइम नहीं मिलता.

ट्विंकल खन्ना को नहीं आता खाना बनाना, लाडली नितारा को लेकर है 1 बड़ा डर, कहा- ‘लॉकडाउन मैंने उसे सिर्फ…’

Shriya Saran and Andrei Koscheev, Shriya Saran and Andrei Koscheev latest video, Shriya Saran and Andrei Koscheev kiss video, who is Andrei Koscheev, what Andrei Koscheev do, Shriya Saran on liplock, Shriya Saran latest news, Shriya Saran at kabzaa screening, bollywood news hindi, viral video

(instagram/viralbhayani)

बता दें कि श्रिया के पति आंद्रेई टेनिस खिलाड़ी और बिजनेसमैन हैं. लिपलॉक को लेकर एक बार श्रिया ने कहा था लोगों का काम ट्रोल करना है और मेरा काम इसे इग्नोर करना है. उनका कहना था कि आंद्रेई के लिए किस करना सामान्य है इसलिए वे ऐसा करते हैं.

Tags: Entertainment news., Shriya saran

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें