न्यासा देवगन का डिफरेंट लुक लोगों को कर रहा आकर्षित.
मुंबई. अजय देवगन (Ajay Devgan) की बेटी न्यासा देवगन (Nysa Devgan) बीते साल काफी सुर्खियों में रही थीं. कभी क्रिसमस तो कभी न्यू ईयर पार्टी में उनके ग्लैमरस अंदाज ने लोगों का ध्यान खींचा था. इसके साथ ही बिजनेसमैन के बेटे ओरहान अवतरमानी (Orhan Awatramani) यानी की ओरी के साथ उनकी कोजी फोटोज टॉकिंग पॉइंट बन गई थीं. ग्लैमरस अंदाज के बाद वे बीते दिनों मम्मी काजोल के साथ मंदिर पहुंची थीं और सूट पहना था. इसके बाद हाल ही वे पापा के साथ एयरपोर्ट पर नजर आईं. इस दौरान वे पिंक फुल स्लीव्ज टॉप और जींस में नजर आईं. न्यासा का बदला लुक अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.
न्यासा देवगन को अब तक लोगों ने ओरी के साथ पार्टी करते देखा है. उनके सोशल मीडिया पर कई फोटोज भी हैं, जिनमें वे ग्लैमरस लुक में ओरी के साथ मस्ती करती दिख रही हैं. अब अचानक से उनका बदला लुक देखकर लोगों को हैरानी हो रही है. जो वीडियो सामने आया है, उसमें वे पापा अजय के साथ एयरपोर्ट से बाहर आते दिख रही हैं. इसमें वे बेहद सिम्पल दिख रही हैं.
View this post on Instagram
मम्मी पापा के साथ अलग क्यों?
वीडियो में अजय और न्यासा कूल अंदाज में दिख रहे हैं और किसी बात पर हंसते हुए भी नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखकर लोगों का कहना है कि पापा मम्मी के साथ सादगी भरे अंदाज में दिखती है और फ्रेंड ओरी के साथ रंग ही बदल जाता है. एक फैन का कहना था, ‘मम्मी पापा के साथ अलग क्यों दिखती है और एक लड़के के साथ तो बहुत सुंदर लगती है.’ वहीं, एक का कहना था कि ‘डैडी के साथ क्लोथ्स लाइन में रहते हैं.’ वहीं, मजाक में एक यूजर का कहना था, ‘ओल्ड एंड यंग अजय देवगन एक साथ.’
View this post on Instagram
बता दें कि ओरी के साथ अक्सर न्यासा की फोटोज सोशल मीडिया पर छाने लगी थी. लेकिन इस साल की शुरुआत से दोनों की साथ में फोटोज कम सामने आ रही हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajay devgan, Kajol, Nysa Devgn
आप भी स्वाद के लिए खाते हैं काली मिर्च, जान लें हेल्थ बेनिफिट्स भी, 5 बड़ी बीमारियों को दे सकती है मात
Padma Awards 2023: कुमार मंगलम बिड़ला, एसएम कृष्णा समेत कई हस्तियों को राष्ट्रपति ने दिए पद्म पुरस्कार, देखें PHOTOS
13 खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली टीम इंडिया, द्रविड़ और रोहित शर्मा की योजना, फैसले से चौंकाया