होम /न्यूज /मनोरंजन /अजय देवगन के साथ फुल स्लीव्स टॉप में न्यासा, सोच में पड़े लोग! 'पापा मम्मी हों तो नो मेकअप, ओरी संग बेबाक रंग'

अजय देवगन के साथ फुल स्लीव्स टॉप में न्यासा, सोच में पड़े लोग! 'पापा मम्मी हों तो नो मेकअप, ओरी संग बेबाक रंग'

न्यासा देवगन का डिफरेंट लुक लोगों को कर रहा आकर्षित.

न्यासा देवगन का डिफरेंट लुक लोगों को कर रहा आकर्षित.

Ajay Devgan with Nysa: अजय देवगन अपनी बेटी न्यासा (Nysa) के साथ हाल ही एयरपोर्ट पर नजर आए. इस दौरान न्यासा ने सिम्पल टॉ ...अधिक पढ़ें

मुंबई. अजय देवगन (Ajay Devgan) की बेटी न्यासा देवगन (Nysa Devgan) बीते साल काफी सुर्खियों में रही थीं. कभी क्रिसमस तो कभी न्यू ईयर पार्टी में उनके ग्लैमरस अंदाज ने लोगों का ध्यान खींचा था. इसके साथ ही बिजनेसमैन के बेटे ओरहान अवतरमानी (Orhan Awatramani) यानी की ओरी के साथ उनकी कोजी फोटोज टॉकिंग पॉइंट बन गई थीं. ग्लैमरस अंदाज के बाद वे बीते दिनों मम्मी काजोल के साथ मंदिर पहुंची थीं और सूट पहना था. इसके बाद हाल ही वे पापा के साथ एयरपोर्ट पर नजर आईं. इस दौरान वे पिंक फुल स्लीव्ज टॉप और जींस में नजर आईं. न्यासा का बदला लुक अब सोशल ​मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.

न्यासा देवगन को अब तक लोगों ने ओरी के साथ पार्टी करते देखा है. उनके सोशल मीडिया पर कई फोटोज भी हैं, जिनमें वे ग्लैमरस लुक में ओरी के साथ मस्ती करती दिख रही हैं. अब अचानक से उनका बदला लुक देखकर लोगों को हैरानी हो रही है. जो वीडियो सामने आया है, उसमें वे पापा अजय के साथ एयरपोर्ट से बाहर आते दिख रही हैं. इसमें वे बेहद सिम्पल दिख रही हैं.

मम्मी पापा के साथ अलग क्यों?
वीडियो में अजय और न्यासा कूल अंदाज में दिख रहे हैं और किसी बात पर हंसते हुए भी नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखकर लोगों का कहना है कि पापा मम्मी के साथ सादगी भरे अंदाज में दिखती है और फ्रेंड ओरी के साथ रंग ही बदल जाता है. एक फैन का कहना था, ‘मम्मी पापा के साथ अलग क्यों दिखती है और एक लड़के के साथ तो बहुत सुंदर लगती है.’ वहीं, एक का कहना था कि ‘डैडी के साथ क्लोथ्स लाइन में रहते हैं.’ वहीं, मजाक में एक यूजर का कहना था, ‘ओल्ड एंड यंग अजय देवगन एक साथ.’

न्यासा देवगन की डीप नेक ड्रेस; ओरी के साथ हुईं क्लोज, सोशल मीडिया पर लगी आग, वीडियो में दिखी फुल ऑन मस्ती 

बता दें कि ओरी के साथ अक्सर न्यासा की फोटोज सोशल मीडिया पर छाने लगी थी. लेकिन इस साल की शुरुआत से दोनों की साथ में फोटोज कम सामने आ रही हैं.

Tags: Ajay devgan, Kajol, Nysa Devgn

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें