होम /न्यूज /मनोरंजन /VIDEO: हूबहू अजय देवगन जैसी है सूरत, पत्नी काजोल भी खा जाएंगी धोखा; यकीन नहीं होता तो देख लें वीडियो

VIDEO: हूबहू अजय देवगन जैसी है सूरत, पत्नी काजोल भी खा जाएंगी धोखा; यकीन नहीं होता तो देख लें वीडियो

अजय देवगन के फैन कैलाश चौहान हूबहू उनके जैसे लगते हैं.

अजय देवगन के फैन कैलाश चौहान हूबहू उनके जैसे लगते हैं.

Ajay Devgn Lookalike Viral Video: फिल्मी सितारों के आपने कई हमशक्ल देखे होंगे, लेकिन अजय देवगन का हमशक्ल देखकर हैरान हु ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर्स के कुछ हमशक्ल लोगों के बीच काफी मशहूर हैं. उन्हें भी लाखों लोग फॉलो करते हैं. सलमान खान के एक हमशक्ल ने तो फिल्म में उनके बॉडी डबल का रोल भी निभाया था. आपको सलमान खान और शाहरुख खान जैसे सितारों के कई हमशक्ल मिल जाएंगे जो उनकी मिमक्री करते हुए अक्सर वीडियो पोस्ट करते हैं, लेकिन अजय देवगन (Ajay Devgn) के हमशक्ल को देखकर आपका सिर चकरा जाएगा. वे एक्टर से इतना मिलते हैं कि असली-नकली के बीच फर्क करना, काजोल के लिए भी मुश्किल हो जाएगा.

सोशल मीडिया पर अजय देवगन के हमशक्ल का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक गाने में लिप सिंक करते दिखाई दे रहे हैं. वे हूबहू एक्टर जैसे हैं. उनके लुक और अंदाज को देखकर अजय देवगन के पुराने दिनों की याद ताजा हो जाएगी. अजय 90 के दौर की फिल्मों मे ऐसा ही स्टाइल रखते थे. एक्टर के फैंस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं.

वीडियो अजय देवगन के हमशक्ल कैलाश चौहान ने पोस्ट किया है, जिन्हें इंस्टाग्राम पर सवा लाख के करीब लोग फॉलो करते हैं. वे मशहूर गाने ‘तेरी नजर झुके तो शाम ढले’ पर परफॉर्म कर रहे हैं. एक यूजर कमेंट करता है, ‘एक दम विजयपथ का अजय देवगन लग रहे हो भाई. ऐसे और वीडियो बनाएं.’ लोग उन्हें सलाह दे रहे हैं कि उन्हें किस तरह के वीडियो बनाने चाहिए, ताकि उन्हें कोई बड़ा मौका मिल सके.

कैलाश चौहान का प्रेजेंटेशन काफी अच्छा है, जिसकी तमाम लोग सराहना कर रहे हैं. एक अन्य यूजर लिखता है, ‘भाई सच में अजय देवगन लग रहे हो.’ दूसरा यूजर लिखता है, ‘हूबहू अजय देवगन.’ तीसरा यूजर लिखता है, ‘हमने तो सोचा रियल अजय देवगन है.’ वीडियो पर 2 लाख के करीब लाइक्स आ गए हैं. काम की बात करें, तो 53 साल के अजय देवगन अगली बार फिल्म ‘भोला’ में नजर आएंगे, जो साउथ फिल्म की हिंदी रीमेक है. फिल्म में तब्बू का भी दिलचस्प रोल है. यह फिल्म 30 मार्च 2023 को रिलीज होगी. फिल्म ‘मैदान’ को भी इसी साल रिलीज करने की योजना है.

Tags: Ajay Devgn, Kajol

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें