होम /न्यूज /मनोरंजन /अक्षय कुमार सेल्फी लेने आई फैन के साथ हुए RUDE! यूजर्स ने कहा- इतना एटीट्यूड किस बात का?

अक्षय कुमार सेल्फी लेने आई फैन के साथ हुए RUDE! यूजर्स ने कहा- इतना एटीट्यूड किस बात का?

अक्षय कुमार हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए. (फोटो साभार: viralbhayani)

अक्षय कुमार हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए. (फोटो साभार: viralbhayani)

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक के बाद एक ताबड़तोड़ कई फिल्में कर रहे हैं. हाल ही में जब अक्षय लंदन से मुंबई लौटे तो उन्ह ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    मुंबई: बॉलीवुड के खिलाड़ी एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फैन फॉलोइंग की कमी नहीं है. उन्हें देख फैंस उनके साथ फोटो खिंचवाने और ऑटोग्राफ लेने की जिद करने लगते हैं. कई बार एक्टर पूरी भी कर देते हैं लेकिन कई बार फैंस को निराश भी होना पड़ता है. हालिया रिलीज हुई फिल्म ‘बेलबॉटम’ (Bell Bottom) देखने के बाद फैंस उनकी  एक झलक पाने के लिए बेकरार रहते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ अक्षय के साथ जब एक लड़की अपने फेवरेट एक्टर को देख खुद को उनके करीब जाने से रोक नहीं पाई लेकिन अक्षय ने जिस तरह का रिएक्शन दिया, वह सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आया.

    अक्षय कुमार एक के बाद एक ताबड़तोड़ कई फिल्में कर रहे हैं. इसलिए कभी मुंबई तो कभी देश से बाहर शूटिंग पूरी करने में जुटे हुए हैं. हाल ही में जब अक्षय लंदन से मुंबई लौटे तो उन्हें एयरपोर्ट कर देख कर एक फैन उनके सामने आ गई और बोलने लगी कि ‘मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं’. लड़की को अपने पास देख तक एक्टर थोड़ा पीछे भी हो गए और पूरी तरह से उसे नजरअंदाज करते हुए गाड़ी में बैठकर निकल गए. इस दौरान अक्षय की टीम भी मौजूद थी. इस पूरे घटनाक्रम को मौके पर मौजूद पैपराजी ने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.

    इस वीडयो को देख सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा ‘इस लड़की की तरह के लोग क्यों भीख मांगते हुए कहते हैं कि सर मैं आपकी फैन हूं…अरे उन्हें आपकी परवाह तक नहीं है, आप उनके लिए मायने ही नहीं रखते.. पता नहीं लोग क्यों अपनी बेइज्जती करवाते हैं, बहुत बुरा है’, वहीं एक ने लिखा –इतना एटीट्यूड किस बात का ?, एक ने लिखा-‘फालतू का एटीड्यूड’, एक ने लिखा ‘पहले तो ऐसा नहीं करते थे’.

    ये भी पढ़िए-जब शाहरुख खान से महिला फैन ने बोला-‘अक्षय आई लव यू’, पढ़िए दिलचस्प किस्सा

    अक्षय कुमार एयरपोर्ट पर ब्लैक कलर की हुडी वाले जैकेट और ब्लैक टोपी के साथ अपने चेहरे को मास्क से कवर किए हुए नजर आए.

    Tags: Akshay kumar, Bell Bottom

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें