आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को लेकर एक न्यूज वेबसाइट ने इंस्टाग्राम पर बताया कि एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की वजह से शूटिंग में देरी हो रही है. आलिया ने अब पोस्ट को शेयर करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया है. बता दें कि आलिया ने सोमवार को अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी.
आलिया ने जो इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की है, उसमें लिखा है, ‘आलिया भट्ट सोमवार की सुबह अपनी पहली प्रेग्नेंसी की जानकारी देने के बाद से सुर्खियों में बनी हुई हैं. कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस जुलाई के मध्य में मुंबई लौट आएंगी. ऐसी भी खबर आ रही है कि रणबीर कपूर अपनी पत्नी को घर लाने के लिए यूके जा सकते हैं.’
पोस्ट में आगे लिखा है, ‘आलिया शूटिंग से लौटने के बाद आराम करेंगी. रिपोर्ट से यह भी पता चलता है कि एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी की योजना इस तरह से बनाई है, जिससे उनके किसी भी काम पर असर नहीं पड़ेगा. वे जुलाई के अंत से पहले अपनी फिल्में ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ और ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग पूरी कर लेंगी.’
आलिया: मुझे आराम की बिल्कुल जरूरत नहीं है
आलिया ने पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, ‘हम अभी भी पितृसत्तात्मक दुनिया में रहते हैं. किसी भी चीज में देरी नहीं हुई है. मैं एक महिला हूं, पार्सल नहीं. मुझे आराम करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है, लेकिन यह जानकर अच्छा लगा कि आपके पास डॉक्टर का सर्टिफिकेट भी होगा.’
आलिया ने फैंस के नाम लिखा प्यारा सा संदेश
वे आगे कहती हैं, ‘यह 2022 है. क्या हम घिसी-पिटी सोच से बाहर निकल सकते हैं?’ इसे पोस्ट करने से कुछ मिनट पहले आलिया ने पति रणबीर कपूर के साथ अपनी एक फोटो शेयर की थी. उन्होंने अपने प्रशंसकों को धन्यवाद देते हुए फोटो के कैप्शन में लिखा, ‘प्यार से अभिभूत हूं. मैंने सभी के संदेशों और शुभकामनाओं को पढ़ने की कोशिश की है और मैं केवल इतना कहना चाहती हूं कि हमारे जीवन के इतने बड़े पल को प्यार और आशीर्वाद के साथ मनाना खास लगता है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Alia Bhatt