मुंबई: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के रिलीज का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दोनों स्टार अपनी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में जब तेलुगु ‘बिग बॉस 5’ (Telugu Bigg boss 5 Grand Finale) के मंच पर गए तो काफी बातें कीं. प्रमोशन के दौरान रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट के लिए कुछ ऐसा कहा कि वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे.
रणबीर और आलिया तेलुगु ‘बिग बॉस 5’ के ग्रैंड फिनाले में अयान मुखर्जी और एस एस राजामौली के साथ पहुंचे थे. शो के होस्ट नागार्जुन अक्किनेनी ने सभी का जबरदस्त तरीके से स्वागत किया और फिर शो के दौरान बातों का एक लंबा सिलसिला चला. आलिया ने बातचीत के दौरान रणबीर की सुपर पावर के बारे में बात की.
आलिया ने रणबीर को शांत स्वभाव का बताया
आलिया से जब रणबीर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि रणबीर काफी शांत नेचर के हैं. यह उनकी सुपर पावर है. एक्ट्रेस ने बताया कि वे जब भी परेशान होती हैं, तो रणबीर उन्हें शांत होने की एडवाइज देते हैं. वीडियो में आलिया, रणबीर के बारे में बोलते हुए काफी रोमांचित लग रही हैं, मानो वे एक्टर के बारे में काफी कुछ बताना चाहती हैं.
View this post on Instagram
रणबीर ने आलिया को कहा ‘फायर क्रेकर’
रणबीर ने भी आलिया के स्वभाव को लेकर कहा कि वे एन्वॉयर्नमेंट फ्रेंडली फायर क्रेकर हैं. वे उनकी तुलना कई तरह के पटाखों से करते हैं. रणबीर मानो अपने शांत स्वभाव की वजह बताते हुए कहते हैं, ‘आस-पास जब आलिया होती हैं, तो शांत रहना पड़ता है. ऐसा इसलिए, क्योंकि वे गुस्सा होती रहती हैं.’
फैंस को आलिया और रणबीर की शादी का है इंतजार
आलिया और रणबीर काफी वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों अक्सर साथ में वेकेशन पर जाते हैं. कपल के फैंस को अब सिर्फ उनकी शादी का इंतजार है. रणबीर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर कोविड-19 महामारी न आई होती, तो वे शादी कर चुके होते.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Alia Bhatt, Ranbir kapoor, Ranbir kapoor marriage