अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड में 52 साल हो गए हैं. (Instagram/amitabhbachchan)
मुंबई: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फैन फॉलोइंग फिल्मों तक ही सीमित नहीं रही. इसे बिग बी का सोशल मीडिया गेम ही कहेंगे कि उनके फैंस कई गुना बढ़ गए हैं. खासकर, बीते दस सालों में फैंस काफी बढ़े हैं. बॉलीवुड के शहंशाह ने अपने टीवी शो, परोपकारी कामों, लेखन और ब्लॉग के जरिए भी लाखों लोगों के जीवन को छुआ है. अब वे इंस्टाग्राम (Amitabh Bachchan Instagram) पर अपनी फोटो शेयर सुर्खियों में आ गए हैं.
जब बिग बी कुछ कहते हैं, तो सब ध्यान देते हैं. जब बात शो बिजनेस की आती है, तो इसे अमिताभ बच्चन से बेहतर कौन समझ सकता है. अमिताभ बच्चन न सिर्फ एक एक्टर हैं, बल्कि एक फिल्म प्रोड्यूसर, प्लेबैक सिंगर और पूर्व पॉलीटिशियन भी हैं. वे बीते 50 सालों से ज्यादा समय से इंडस्ट्री का हिस्सा रहे हैं. एक्टर ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने कैमरे की ओर अपनी पीठ की हुई है.
फोटो में अमिताभ बच्चन काले लैदर की जैकेट और ट्राउजर पहने हुए नजर आ रहे हैं. वे चमचमाते जूतों के साथ बेहद हैंडसम लग रहे हैं. फोटो के साथ बिग बी ने शो बिजनेस से जुड़ी एक खास सीख और टिप दी है. वे लिखते हैं, ‘जब तक आप कुछ और दिखाना नहीं चाहते, तब तक शो बिजनेस में आप दर्शकों को अपनी पीठ कभी नहीं दिखाते.’ इसके बाद एक हंसी-मजाक वाला इमोजी शेयर किया जाता है. रणवीर सिंह ने कमेंट पर उनकी तारीफ की है.
बच्चन की सोशल मीडिया प्रेजेंस की बात करें तो यह बेहद दिलचस्प और खास है. बिग बी ने अपनी उम्र पर तंज कसते हुए इंस्टाग्राम पर एक अजीबोगरीब पोस्ट शेयर की थी. उन्होंने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वे फॉर्मल सूट पहने, उत्साह के साथ एक पैर उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं. कैप्शन में चुटकी लेते हुए कहा कि उनकी उम्र भले ही बढ़ रही है, पर इससे उनकी किक का असर कम नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड में 52 साल पूरे होने पर ऐसे मनाया जश्न- देखें PHOTO
एक दूसरी पोस्ट में, अमिताभ ने बताया कि क्यों उनके ट्रेडिशनल ब्लैक पेटेंट लैदर के जूतों को बदला गया. फिलहाल, एक्टर टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 13वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं. वे फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ समेत ‘झुंड’, ‘बटरफ्लाई’, ‘मेडे’ और ‘गुड बाई’ जैसी फिल्मों में काम कर रहे हैं.
.
Tags: Amitabh bachchan, Amitabh bachchan blog