सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) ने हाल में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग पूरी की है. फिल्म का नाम है- ‘ऊंचाई.’ सूरज बड़जात्या की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, डैनी डेंजोंगपा, अनुपम खेर और बोमन ईरानी अहम रोल निभा रहे हैं.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने रविवार 1 मई को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक विचित्र फोटो शेयर की. वे फोटो में अनुपम खेर (Anupam Kher) और बोमन ईरानी के साथ नजर आ रहे हैं जो ‘ऊंचाई’ (Uunchai) के सेट की बताई जा रही है. बिग बी ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘ये उम्र का तकाजा है, हैरतंगेज नजारा है.’
अमिताभ बच्चन की जिंदादिली पर फिदा हुए फैंस
अमिताभ ने यह फोटो करीब दो घंटे पहले शेयर की है, जिस पर डेढ़ लाख से ज्यादा लाइक्स आ गए हैं. नेटिजेंस एक्टर्स की जिंदादिली पर फिदा हो रहे हैं. एक यूजर लिखता है, ‘हमेशा से जवान.’ एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘लीजेंड.’ तीसरा यूजर लिखता है, ‘जबर्दस्त.’
अनुपम खेर ने शेयर किया एक दिलचस्प वीडियो
अनुपम खेर ने हाल में साल 1994 की हिट फिल्म ‘हम आपके हैं कौन..!’ के हिट गाने ‘मुझसे जुदा होकर’ से जुड़ी एक रील पोस्ट की थी. इस फिल्म को भी सूरज बड़जात्या ने निर्देशित किया था. वीडियो में, सूरज बड़जात्या को अनुपम, अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी और नीना गुप्ता के साथ देखा जा सकता है. साथ ही, वे जंप लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
View this post on Instagram
सूरज बड़जात्या के लिए अनुपम खेर ने जताया प्यार
अनुपम ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘शूटिंग पूरी हुई. ‘ऊंचाई’ की शूटिंग के दौरान आपके प्यार, जिंदादिली, टैलेंट के लिए धन्यवाद सूरज बड़जात्या! यह छोटी सी जंप हमने जो लगाई है, यह सूरज जी का सिग्नेचर स्टेप है जिसे वे अच्छा शॉट मिलने पर करते हैं. वे आगे लिखते हैं, ‘हमने ‘ऊंचाई’ के शूट के दौरान उनके शानदार निर्देशन को ट्रिब्यूट देने के लिए ऐसा किया. यह छोटा सा स्किप, हमारे कहने का तरीका है कि हम आपसे प्यार करते हैं.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Amitabh bachchan, Anupam kher