'केबीसी 13' में कंटेस्टेंट ओशीन ने बिग भी से सवाल पूछे. (फोटो साभारः Videograb Instagram @sonytvofficial)
नई दिल्लीः बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के चाहने वाले देश में बड़ी संख्या में हैं. वे फिल्म इंडस्ट्री के सबसे प्रभावशाली अभिनेताओं में से एक हैं. इसके कारण बहुत से ब्रांड अमिताभ बच्चन से अपने प्रोडक्ट का एंडोर्समेंट कराते हैं. अमिताभ बच्चन एक पान मसाले के विज्ञापन (Amitabh Bachchan Pan Masala Advertisement) में दिखाई दिए, इसमें उनके साथ रणवीर सिंह भी दिखाई दे रहे हैं. इस विज्ञापन के लिए उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल का सामना करना पड़ा. अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके लिखा था कि, ‘एक घड़ी खरीदकर हाथ में क्या बांध ली, वक्त पीछे ही पड़ गया मेरे.’
अमिताभ के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर कमेंट किया है. एक यूजर के ट्वीट करके पूछे गए सवाल से बिग बी असहज हो गए. बिग बी के ट्वीट पर कमेंट करते हुए एक फैन ने एक्टर से पूछा, ‘प्रणाम सर, सिर्फ एक बात पूछनी है आपसे…क्या जरूरत है, आपको भी कमला पसंद पान मसाले का विज्ञापन करना पड़ा? फिर क्या फर्क है आपमें और इन टटपुंजियों में…’
अमिताभ ने बड़ी विनम्रता से अपने फैन को जवाब दिया है. एक्टर , ‘मान्यवर, क्षमा प्रार्थी हूं, किसी भी व्यवसाय में अगर किसी का भला हो रहा है, तो ये नहीं सोचना चाहिए कि हम उसके साथ क्यों जुड़ रहे हैं. हां, अगर व्यवसाय है तो उसमें भी अपने व्यवसाय के बारे में सोचना पड़ता है. अब आपको लग रहा है कि मुझे ये नहीं करना चाहिए था, लेकिन इसको करने से, मुझे भी धनराशि मिलती है, लेकिन हमारे उद्योग में जो बहुत से लोग काम कर रहे हैं, जो कि कर्मचारी हैं, उनको भी काम मिलता है और धन भी. मान्यवर टुटपुंजिया शब्द आपके मुख से शोभा नहीं देता और न ही हमारे उद्योग के अन्य कलाकारों को भी शोभित करता है. आदर सहित नमस्कार करता हूं.’
अमिताभ बच्चन ने हर दौर के लोगों को अपने अभिनय और व्यक्तित्व से प्रभावित किया है. करोड़ों लोग उन्हें फॉलो करते हैं. उन्हें अपना आदर्श मानते हैं. इस वजह से लोग उनसे कई तरह की अपेक्षाएं भी रखते हैं. यहां बिग बी ने बड़ी साफगोई के साथ बड़ा ही प्रैक्टिकल जवाब दिया है, जो कुछ लोगों को पसंद आया है तो कुछ लोगों को नहीं.
.
Tags: Amitabh bachchan, Amitabh bachchan blog
मरकर जिंदा हुई महिला! ब्रेस्ट कैंसर से थी पीड़ित, फिर बताया मरने के पहले कुछ सेकेंड होता क्या है?
एक्ट्रेस मजबूरी में करती थीं क्लब में डांस, स्टारडम पाया, फिर मिला तलाक का दर्द, 33 साल से जी रहीं सिंगल लाइफ
2015 WC के बाद गुमनामी की दुनिया में खो गया था गेंदबाज, 8 साल बाद दिखी पुरानी धार, क्या टीम इंडिया में मिलेगा मौका?