अंशुला कपूर ने रोहन ठक्कर के साथ अपनी गोवा ट्रिप की झलक दिखाई थी. (फोटो साभार: Instagram@anshulakapoor)
नई दिल्ली: अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर (Anshula Kapoor) को उनकी जिंदगी का प्यार मिल गया है और वे इसे छिपाने के मूड में बिल्कुल नहीं लगती हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अंशुला स्क्रीनराइटर रोहन ठक्कर को डेट कर रही हैं, जबकि रोहन ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम नहीं किया है. उन्होंने कुछ क्रॉस लैंग्वेज इंडी प्रोजेक्ट्स के लिए लिखा है.
अंशुला की रोहन के साथ डेटिंग की अफवाहें तब सामने आईं, जब उन्होंने सोशल मीडिया पर उनके साथ एक प्यार भरा वीडियो पोस्ट किया था. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, दोनों वाकई में एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से बताया गया, ‘उन्होंने इस साल की शुरुआत में आधिकारिक तौर पर डेटिंग शुरू कर दी थी. अंशुला का परिवार रोहन से अच्छी तरह वाकिफ है और वास्तव में उन्हें काफी पसंद भी करता है. दोनों अक्सर छुट्टियों पर जाते हैं और अगर वे जल्द ही अगला कदम उठाते हैं तो कोई हैरानी की बात नहीं होगी. वे एक-दूसरे के साथ काफी खुश हैं.’
View this post on Instagram
अंशुला से उनके रिश्ते के बारे में पूछने पर, वे इससे न तो इनकार करती हैं और न ही इसकी पुष्टि करती हैं, इस पर चुप्पी साध लेती हैं. स्टार किड ने कहा, मैं इस पर कमेंट करने या मीडिया से इस बारे में बात करने से विनम्रता के साथ इनकार करना चाहती हूं. मेरी इच्छा का सम्मान करने के लिए धन्यवाद.’ फिलहाल, अंशुला और रोहन अपनी दो दिन की गोवा ट्रिप से लौट आए हैं. ये दोनों लंदन ट्रिप पर भी गए थे और अक्सर साथ में वेकेशन पर भी जाते थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Anshula Kapoor, Arjun kapoor, Boney Kapoor