राज कुंद्रा आज ट्विटर पर ट्वीट के जरिए यूजर्स के कई सवालों के जवाब देते नजर आए.
नई दिल्ली. बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति व बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) अश्लील वीडियो मामले के बाद से ही लगातार चर्चा में बने रहते हैं. खासकर, जब भी उन्हें पब्लिक प्लेस पर देखा जाता है, उनका चेहरा छिपाकर रखना आज तक लोगों की समझ से बाहर है. ऐसे में उन्हें अपने इस एक्ट को लेकर अक्सर ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है.
‘चेहरा दिखाने लायक नहीं रहे’, ‘चेहरा दिखाओ और सामना करो’ जैसे तमाम कॉमेंट अब राज कुंद्रा के लिए सामान्य हो चुके हैं. क्योंकि, जब भी उनका कोई वीडियो या तस्वीर सामने आती है, यूजर ऐसे की कॉमेंट्स के जरिए उन्हें निशाने पर लेते रहते हैं. इस वजह से वह सोशल मीडिया से खुद को दूर कर लिए थे, लेकिन मंगलवार को ट्विटर पर लाइव आए, और यूजर्स के हर सवालों का जवाब भी दिया.
तो आइए, डालते हैं एक नजर यूजर्स के सवालों पर और राज कुंद्रा के जवाबों पर….
एक यूजर ने राज कुंद्रा से ट्वीट करते हुए पूछा- ‘सर, क्या आप अब भी पोर्न मूवी का बिजनेस करते हो?’ इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए राज कुंद्रा ने लिखा, ‘कभी नहीं किया, कभी नहीं करूंगा.’
वहीं, एक दूसरे यूजर ने ट्वीट करते हुए पूछा, ‘क्या आप और शिल्पा अभी भी साथ हैं?’, इस ट्वीट के रिप्लाई में राज कुंद्रा ने लिखा, ‘हाहा इस सवाल से प्यार है. प्रेम कोई क्रिया नहीं है और इसका मंचन नहीं किया जा सकता है. 22 नवंबर को 13वीं वर्षगांठ पर हमें शुभकामनाएं देना न भूलें.’
इसके बाद, एक अन्य यूजन ने राज कुंद्रा से ट्वीट करते हुए पूछा- ‘कब अपना मास्क हटाएंगे, ट्रोलर के रूप में नहीं एक प्रशंसक के रूप में पूछ रहा हूं.’ इस पर राज ने लिखा, ‘मैं दोस्तों और प्रशंसकों के लिए अपना मास्क नहीं पहनता. मैं इसे मीडिया के लिए पहनता हूं, अब से उन्हें बस इतना ही मिलेगा.’
बता दें, हाल ही में राज कुंद्रा ने पोर्नोग्राफी फिल्मों से जुड़े मामले में सीबीआई को पत्र लिखा था. राज कुंद्रा ने अपने पत्र में मुंबई पुलिस के बड़े अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्हें पोर्नोग्राफी केस में फंसाया गया है. शिल्पा शेट्टी के पति ने पूरे मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग की थी. कुंद्रा के पत्र के मुताबिक उनका अश्लील ऐप से कोई लेना-देना नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Raj kundra, Shilpa shetty
जिस गर्लफ्रेंड ने हिंदी बोलना सिखाया... उसे ठुकराया.. इस हुस्न की मल्लिका पर लट्टू हुआ क्रिकेटर
Turkey Earthquake: तुर्की में क्यों और कैसे आया भूकंप, जानें तबाही के पीछे की असल कहानी!- PHOTOS
गर्लफ्रेंड के घरवालों को शादी के लिए मनाना है? Valentine’s Day पर प्रेमिका को दें ये 5 गिफ्ट, तुरंत होंगे तैयार