सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अरमान मलिक (Armaan Malik Trend Setter Song) पर ट्रेंड सेटर और इनके जैसे कई शब्द फिट बैठते हैं. नीली आंखों वाले अरमान न केवल फैंस के चहेते हैं, बल्कि इंडस्ट्री के अग्रणी संगीतकारों में से भी एक हैं. इस गायक-गीतकार ने अपने नये गाने ‘यू’ (Armaan You Song) से एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़े हैं और यह गाना सारे चार्ट्स पर टॉप में है. यह सुनिश्चित करते हुए कि उनके प्रशंसकों को हर गाने के साथ कुछ नया मिले, इस म्युजिक सेंसेशन ने गाने को शॉर्ट वीडियो ऐप, मौज पर भी लॉन्च किया है.
मौज जैसे प्लेटफॉर्म्स के कारण गानों को उनके लायक पहुंच मिलती है, क्योंकि देशभर में मौज के यूजर्स की संख्या बहुत बड़ी है. इस गाने को ऐप पर 2.2 बिलियन से ज्यादा बार प्ले किया गया है और यह आंकड़ा केवल 5 दिनों में मिला है, इस प्रकार डिजिटल मीडियम पर यह गाना काफी ट्रेंड कर रहा है.
अरमान (Armaan Malik Music Video) ने कहा, “मुझे फैंस से बात करने में बहुत मजा आता है और मुझे पसंद है कि मौज जैसे शॉर्ट फॉर्म वीडियो ऐप्स कैसे इसके लिये ज्यादा मौके देते हैं! मेरे नये गाने ‘यू’ के लिये हमने अपनी बेस्ट कोशिश की है कि गाने के बोल इस तरह लोगों से जुड़ जाएँ कि जिन्हें सुनकर आप अपने प्रिय इंसान, दोस्त, किसी अन्य महत्वपूर्ण व्यक्ति, पालतू जानवर या किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में सोचें, जिसे आप प्यार करते हैं और जो आपके दिल में रहता है.”
अरमान मलिक ने आगे कहा,” हैशटैग थिंक अबाउट यू पर लोगों की प्रतिक्रिया देखकर दिल को सुकून मिल रहा है. मैं जिस तरह से भी अपने फैंस और उनकी भावनाओं के करीब जाता हूं, वह मेरे लिये सचमुच खास होता है.”
शेयरचैट में कंटेन्ट स्ट्रेटजी और ऑपरेशंस के सीनियर डायरेक्टर, शशांक शेखर ने कहा, “हम राष्ट्रीय स्तर पर एक क्रियेटिव फोर्स को बनाने और उसे मजबूती देने के नये रास्ते लगातार खोज रहे हैं. शॉर्ट वीडियो कंटेन्ट की बढ़ती लोकप्रियता खोजपरक गठजोड़ बढ़ने के साथ-साथ चल रही है. अरमान का ‘थिंक अबाउट यू’ (#ThinkAboutYou) एक क्रिएटिव चमत्कार है और हम इस गाने के सफर का हिस्सा बनकर बहुत खुश हैं.”
शॉर्ट वीडियो ऐप्स हाल ही में चर्चा में आई हैं और मौज ने इंडस्ट्री में एक मानदंड स्थापित किया है. वे न केवल डिजिटल का उत्साह रखने वालों को पंख दे रहे हैं, बल्कि उन्हें प्रेरित करने के अभिनव तरीके भी खोज रहे हैं – चाहे रोमांचक चैलेंज हों या प्रशंसकों को उनके चहेते सेलीब्रिटीज की जिन्दगी से रू-ब-रू करवाना.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Music Video, Singer