होम /न्यूज /मनोरंजन /NMACC: शाहरुख खान के लाडले का वीडिया हुआ वायरल, सलमान को देखते ही खिंचवाने लगे फोटो, जमकर दिए पोज

NMACC: शाहरुख खान के लाडले का वीडिया हुआ वायरल, सलमान को देखते ही खिंचवाने लगे फोटो, जमकर दिए पोज

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा आर्यन खान और सलमान का ये वीडियो. 
(फोटो साभार: Viral Bhayani)

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा आर्यन खान और सलमान का ये वीडियो. (फोटो साभार: Viral Bhayani)

Nita Mukesh Ambani Cultural Centre Inauguration: 'नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर' (NMACC) की ओपनिंग सेरिमनी में सिनेमा ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली: हिंदी सिनेमा का तकरीबन हर बड़ा स्टार ‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’ (NMACC) की ओपनिंग सेरेमनी में मौजूद था. यूं तो ओपनिंग सेरेमनी में आमिर खान, आलिया भट्ट, सलमान खान, कृति सेनन और वरुण धवन जैसे सितारे ने खूब महफिल जमाई लेकिन यहां पैपराजी का सबसे ज्यादा ध्यान खींचा शाहरुख के लाडले आर्यन खान और सलमान खान ने. हाल ही में उनका एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है, जिसमें आर्यन सलमान संग फोटो खींचवाने के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.

इस खास मौके पर सलमान खान ब्लैक कलर का सूट पहने नजर आए, जिसमें वह काफी हैंडसम लग रहे थे वहीं शाहरुख खान के परिवार के सदस्य गौरी, आर्यन और सुहाना भी मौजूद थे. शाहरुख के लाडले और सलमान खान का वीडियो तो सबका दिल जीत रहा है. यहां आर्यन खान ने सलमान संग जमकर पोज दिए और कई वीडियो क्लिप में आर्यन खान अपनी फैमिली और टाइगर स्टार संग तस्वीर खिंचवाते नजर आ रहे हैं. फोटो खींचवाने के बाद आर्यन ने विनम्रता से अभिनेता को धन्यवाद दिया, और बाद में मुस्कुराया. सलमान के फैंस भी इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.

बेहद खास तरीके से डिजाइन किया गया कल्चरल सेंटर
नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में के जियो वर्ल्ड गार्डन्स में बनाया गया है. इस केंद्र में 3 प्रदर्शन कला स्थल हैं. यह कल्चरल सेंटर अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्‍ज‍ित है. इसमें डायमंड बॉक्स, स्टूडियो थियेटर, आर्ट हाउस और पब्लिक आर्ट जैसी कई चीजें हैं. दर्शकों को वर्ल्ड क्लास एक्सपीरियंस देने के लिए इस कल्चरल सेंटर को बेहद खास तरीके से डिज़ाइन किया गया है.

सलमान संग आर्यन खान ने दिए जमकर पोज
‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’ (NMACC) की ओपनिंग सेरिमनी की वीडियोज इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इसी दौरान का शाहरुख के लाडले और सलमान का भी वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें आर्यन खान सलमान को देखते ही उनके साथ फोटो खींचवाने के लिए दौड़ते हुए आते हैं. सलमान ने आर्यन संग जमकर पोज दिए. इस वीडियो के सामने आते ही फैंस ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी साझा करना शुरू कर दिया है. एक फैन ने कहा, ‘पठान की फैमिली और टाइगर!’ एक अन्य ने लिखा, ‘सलमान और एसआरके परिवार दिन की सबसे अच्छी तस्वीर और इस साल की भी.

aryan khan

(फोटो साभार: Viral Bhayani)

किंग खान की फैमिली संग नजर आए सलमान
यूं तो फैंस सलमान खान का हर अंदाज काफी पसंद आता है. अपने कूल नेचर के चलते वह अक्सर सुर्खियों में भी रहते हैं. हाल ही में वो नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) के रेड कार्पेट इवेंट में भी शिरकत करते दिखे थे, सलमान के अलावा यहां कई बॉलीवुड सितारों के साथ अंतरराष्ट्रीय हस्तियों की मौजूदगी भी थी. सोशल मीडिया पर इस सेरेमनी की कई फोटोज और वीडियोज वायरल हो रही हैं. जिनमें सलमान खान पठान स्टार शाहरुख की फैमिली संग पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो सभी साफ नजर आ रहा है कि सलमान से मिलकर शाहरुख की फैमिली कितनी खुश है.

बता दें कि शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान में सलमान खान कैमियो करते नजर आए थे. शाहरुख इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर काफी बिजी हैं. जल्द ही उनकी फिल्म जवान भी रिलीज होने वाली हैं. फैंस भी शाहरुख को इस फिल्म में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. **(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)

Tags: Aryan Khan, Entertainment news., Salman khan, Shah rukh khan

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें