मुंबईः बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट और मशहूर पंजाबी एक्ट्रेस हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) इन दिनों पीसीओएस (Himanshi Khurana PCOS) के दर्द से गुजर रही हैं और उनकी हालत बेहद खराब है. पीसीओएस की समस्या के चलते हिमांशी खुराना की हालत इतनी खराब हो गई है कि उन्हें चलने फिरने में भी समस्या हो रही है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने एक म्यूजिक एल्बम की शूटिंग पूरी की है और अब सर्जरी की तैयारी में हैं. इस बीच हिमांशी खुराना ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे पोस्ट शेयर किए हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हिमांशी खुराना और आसिम रियाज (Himanshi Khurana Asim Riaz Breakup) का ब्रेकअप हो गया है.
मुंबई. आसिम रियाज (Asim Riaz) और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) के बार फिर अपने फैंस के लिए एक नया वीडियो सॉन्ग लेकर आ गए हैं. बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) में दोनों की जोड़ी ने खूब सुर्खियां बटौरीं. बॉस 13' खत्म होने के बाद भी हिमांशी खुराना और आसिम रियाज साथ नजर आए. लॉकडाउन में दो म्यूजिक वीडियो में दोनों साथ देखें गए. आसिम और उनकी लेडी लव हिमांशी का नया म्यूजिक वीडियो आज रिलीज हो गया है. 'दिल को मैंने दी कसम (Dil Ko Maine Di Kasam)' गाने में दोनों की जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिल रही है.
आसिम रियाज (Asim Riaz) और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) की जबरदस्त एक्टिंग के साथ गाने को अपनी मखमली आवाज से अरिजीत सिंह और अमाल मलिक ने सजाया है. 'दिल को मैंने दी कसम' गाने का संगीत भी अमाल मलिक ने दिया है. वहीं, गाने के बोल कुमार ने लिखे हैं.
इस गाने में हिमांशी और आसिम की कैमेस्ट्री काफी पसंद की जा रही है. इस गाने में दोनों का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है. गाने में आसिम एक गैंगस्टर का किरदार निभा रहे हैं, जो जेल से भाग गया है. इस गाने को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए आसिम रियाज ने फैंस से सपोर्ट और प्यारा मांगा है.
इस गाने आसिम और हिमांशी की मुश्किलों से भरी लव स्टोरी के साथ-साथ दोनों के रोमांस से भरे सीन्स भी देखने को मिल रहे हैं. दोनों ने पहले भी साथ में म्यूजिक वीडियोज में काम किया है लेकिन ऐसी सिजलिंग कैमिस्ट्री पहली बार देखने को मिल रही है.
ये भी पढ़ें- SSR CASE: सुशांत के एक्स असिस्टेंट का बड़ा बयान, बोले- 'ये सुसाइड नहीं कुछ और है'
आपको बता दें बिग बॉस से बाहर आने बाद भी आसिम और हिमांशी की जोड़ी की फैन फॉलोइंग कम नहीं हुई. यही कारण है कि ये दोनों एक साथ दिखने का कोई मौका मिस नहीं करते हैं. 'कल्ला सोहना नई' और 'ख्याल रख्या कर' की जबरदस्त सफलता के बाद अब हिमांशी और आसिम एक साथ 'दिल को मैंने दी कसम' में साथ नजर आने वाले हैं.
.
Tags: Arijit Singh, Asim Riaz, Bigg Boss 13, Himanshi Khurana