होम /न्यूज /मनोरंजन /आयशा जुल्का के लिए किया था पहला गाना कोरियोग्राफ, मिलकर इमोशनल हुईं फराह खान, बोलीं, 'खास रहेंगी...'

आयशा जुल्का के लिए किया था पहला गाना कोरियोग्राफ, मिलकर इमोशनल हुईं फराह खान, बोलीं, 'खास रहेंगी...'

फराह खान कोरियोग्राफर के अलावा एक फिल्म डायरेक्टर और निर्माता भी हैं. (फोटो साभार: Instagram@farahkhankunder)

फराह खान कोरियोग्राफर के अलावा एक फिल्म डायरेक्टर और निर्माता भी हैं. (फोटो साभार: Instagram@farahkhankunder)

फराह खान (Farah Khan) ने कोरियोग्राफर के तौर पर फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' से डेब्यू किया था, जिसके एक गाने में आयशा जु ...अधिक पढ़ें

  • IANS
  • Last Updated :

मुंबई: फिल्म निर्माता-कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) ने बताया है कि उन्होंने आयशा जुल्का के लिए अपना पहला गाना कोरियोग्राफ किया था जो हमेशा खास रहेगा. फराह ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर आयशा के साथ कुछ सेल्फी पोस्ट कीं और अभिनेत्री को खास बताया. तस्वीर में फराह ने ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट पहना हुआ है, जबकि आयशा ने ब्लैक के साथ व्हाइट आउटफिट कैरी किया है.

फराह ने पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मैंने अपना पहला गाना आयशा जुल्का के लिए कोरियोग्राफ किया है. वह हमेशा खास रहेंगी.’ एक अन्य तस्वीर में, आयशा ने फराह के गले में हाथ डाला हुआ और वे कैमरे के लिए मुस्कुराती हुई पोज दे रही हैं. तस्वीर में आयशा ने नीले रंग की साड़ी पहनी हुई है, जबकि फराह ने लाल और नीले रंग की पोशाक पहनी है. फराह ने लिखा, ‘मिलकर बहुत अच्छा लगा और पाया कि कुछ रिश्ते कभी नहीं बदलते आयशा जुल्का.’

farah khan, farah khan Movies, farah khan Husband, farah khan age, farah khan Brother, farah khan Ayesh Jhulka, Ayesh Jhulka farah khan, farah khan jo jeet wahi sikandar, jo jeet wahi sikandar Film, jo jeet wahi sikandar Choreographer

(फोटो साभार: Instagram@farahkhankunder)

(फोटो साभार: Instagram@farahkhankunder)

आयशा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर प्यार जताते हुए लिखा, ‘आपको प्यार फराह खान.’ फराह ने अपने करियर की शुरुआत ‘जो जीता वही सिकंदर’ से बतौर कोरियोग्राफर की थी. मंसूर खान द्वारा निर्देशित ‘जो जीता वही सिकंदर’ 1992 में रिलीज हुई थी, जिसमें आमिर खान, आयशा जुल्का, दीपक तिजोरी, पूजा बेदी और कुलभूषण खरबंदा थे. आयशा ने ‘कुर्बान’ (1991) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वे आखिरी बार तनुजा चंद्रा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज ‘हश हश’ में नजर आई थीं.

58 साल की फराह खान कोरियोग्राफर के अलावा एक डायरेक्टर, फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं, जिन्हें ‘मैं हूं ना’, ‘ओम शांति ओम’ जैसी फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है. वे रिश्ते में फरहान अख्तर और जोया अख्तर की कजिन लगती हैं. उन्होंने शिरीष कुंदर से 2004 में शादी की थी जो उनकी फिल्म ‘मैं हूं ना’ के एडिटर हैं.

Tags: Farah khan

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें