बॉलीवुड (Bollywood) की बबली आलिया भट्ट (Alia Bhatt), रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' इस साल 4 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. अपने रिलीजिंग डेट के कारण सुर्खियों में रही इस फिल्म का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. फिलहाल फिल्म की शूटिंग चल रही है. इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गया है, जिसमें आलिया और रणबीर जबरदस्त मूव्स लगाते दिख रहे हैं. इस वीडियो को उनके फैंस बेहद पसंद भी कर रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर 'इंडिया फॉरम्स बॉलीवुड' नाम के एक अकाउंट ने इस वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो में रणबीर और आलिया दोनों ही फिल्म ब्रह्मास्त्र के एक सांग की शूटिंग करते दिखाई दे रहे हैं. साथ ही इस वीडियो में इनके डांस के मूव्स के साथ इन दोनों की केमिस्ट्री साफ देखी जा सकती है.
बताया जा रहा है कि इस सीक्वंस सांग की लोकेशन समुद्र के किनारे की है जो कि वीडियो में देखा जा सकता है. रणबीर और आलिया की साथ में ये पहली फिल्म है. इसलिए उनके फैन्स इस फिल्म को देखने के लिए खासे उत्साहित हैं.
अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर कपूर-आलिया भट्ट के अलावा महानायक अमिताभ बच्चन भी नजर आने वाले हैं. फिल्म में मौनी रॉय, नागार्जुन, डिंपल कपाड़िया, प्रतीक बब्बर भी नजर आएंगे अभिनेत्री मौनी रॉय 'ब्रह्मास्त्र' की विलेन के तौर पर दिखेंगी. तीन भागों में बनने जा रही इस फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 03, 2020, 13:16 IST