मुंबई. बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की सोशल मीडिया (Social Media) पर फैंन फॉलोइंग बॉलीवुड के किसी सुपरस्टार से कम नहीं है. सिद्धार्थ छोटे पर्दे के सुपरस्टार हैं, जिन्हें लोग दिल से प्यार करते हैं. बिग बॉस के बाद सिड कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आए, जिसको जनता का पूरा प्यार मिला. अब जल्द वह एकता कपूर (Ekta Kapoor) के की फेमस वेब सीरीज ब्रोकन बट ब्यूटीफुल के तीसरे सीजन (Broken But Beautiful 3) में दिखेंगे. इस शो में वह सोनिया राठी (Sonia Rathee) के साथ रोमांस करते नजर आने वाले है.
एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने हाल ही में शो की कुछ क्लिप अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करके लिखा है- 'मेरा फेवरिट शो वापस आ गया है.' इसके साथ उन्होंने दो तीन क्लिप्स के साथ टीजर शेयर किए. एकता ने इनके साथ कई सारे हार्ट इमोजी बनाए हैं. फैंस इस वीडियो को देख क्रेजी हो गए हैं और क्लिप के साथ अपने फेवरिट एक्टर्स की तारीफ करते नहीं थक रहे.
सिद्धार्थ शुक्ला की ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. एक यूजर ने लिखा- 'ये गोल्ड है. एकता कपूर ने ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3 का शॉर्ट प्रीव्यू दिया है. थैंक्यू मैम'. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- 'मैं इससे निकल ही नहीं पा रही हूं'. एक अन्य ने लिखा- 'इन दोनों के बीच की केमिस्ट्री आग लगा देगी'.
लोगों को दोनों की केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है. एकता कपूर ने दिसंबर 2020 में शो की घोषणा की थी. उन्होंने सीरीज का एक प्रोमो भी शेयर किया था. इसी के साथ एकता ने लिखा था- 'हर अंत एक नई शुरुआत की ओर ले जाता है और ये हम सभी के दिलों के करीब रहा है. जर्नी शुरू हो रही है और हम रूमी और अगस्त्या को इंट्रोड्यूस कर रहे हैं'.
आपको बता दें कि 'ब्रोकेने बट ब्यूटीफुल3' ALTBalaji की वेबसीरीज है. इसके दो सीजन पहले आ चुके हैं, जिनमें विक्रांत मेसी और हरलीन सेठी दिखाए गए थे. तीसरे सीजन में सिद्धार्थ शुक्ला और सोनिया राठी हैं. ओटीटी प्लैटफॉर्म पर ये सीरीज काफी पॉप्युलर है.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Broken But Beautiful 3, Ekta kapoor, Sidharth Shukla
FIRST PUBLISHED : April 08, 2021, 15:00 IST