दीपिका पादुकोण इन दिनों कान्स फिल्म फेस्टिवल (Deepika Padukone Cannes Film Festivals) में अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेर रही हैं. दीपिका इस साल कान्स 2022 जूरी की सदस्य हैं. वह हाल में एक्टर पति रणवीर सिंह के साथ स्पॉट की गईं. रणवीर हाल ही में कान्स के लिए रवाना हुए थे. रणवीर-दीपिका जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उसमें दीपिका और रणवीर एक्ट्रेस रेबेका हॉल के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है. रेबका खुद भी कान्स की जज हैं.
दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और रेबेका हॉल की ये तस्वीरें रणवीर के फैन पेज से शेयर की गई है. इन तस्वीरों में दीपिका को एक शाइनिंग पिंक मिड लेंग्थ स्कर्ट और एक मोनोक्रोम ग्राफिक प्रिंट वाली एक सफेद कॉलर वाले ब्लाउज के साथ देखा जा सकता है. दीपिका को लुई वुटीन का डिजाइनर आउटफिट पहने देखा जा सकता है.
वहीं, रेबेका हॉल को फ्लोरल प्रिंट और एंब्रॉयडरी गाउन में पोज देते देखा जा सकता है. वहीं, रणवीर सिंह ग्राफिक प्रिंट शर्ट में नजर आ रहे हैं. इन दोनों तस्वीरों में तीनों कलाकार अलग-अलग एक्सप्रेशन देते हुए नजर आ रहे हैं. पहली तस्वीर में तीनों को पोकर फेस एक्सप्रेशन के साथ कैमरा के लिए पोज देते हुए दिख रहे हैं. दूसरी तस्वीर में तीनों खुलकर हंसते हुए नजर आ रहे हैं.
रणवीर सिंह पिछले वीकेंड दीपिका पादुकोण से कान्स में मिले. गुरुवार को दीपिका ने अपना रेड कार्पेट लुक शेयर किया जहां उन्होंने एक कस्टम लुई वीटन का आउटफिट पहना था. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना रेड गाउन लुक शेयर करने के तुरंत बाद, रणवीर ने पोस्ट पर कमेंट की, “ठीक है! इतना ही! मैं फ्लाइट से आ रहा हूं.”
बात करें वर्कफ्रंट की, तो रणवीर सिंह हाल ही में ‘जयेशभाई जोरदार’ में दिखाई दिए. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मिलाजुला रिस्पांस मिला. लेकिन कमाई के मामले में फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. वहीं, दीपिका पादुकोण ‘पठान’ में शाहरुख खान के साथ दिखाई देंगी. वह ऋतिक रोशन-स्टारर ‘फाइटर’ और अमिताभ बच्चन के साथ ‘द इंटर्न’ के भारतीय वर्जन में दिखाई देंगी. इनके अलावा दीपिका नाग अश्विन की ‘प्रोजेक्ट के’ में बिग बी और प्रभास के साथ भी नजर आएंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Deepika padukone, Ranveer Singh