चारू और राजीव अब एक बार फिर अपनी शादी को एक मोका देना चाह रहे हैं. (@rajeevsen9/Instagram)
टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा (Charu Asopa) और उनक पति राजीव सेन (Rajeev Sen) की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर फैंस को हैरान कर दिया था. एक-दूसरे से अलग होने की घोषणा कर चुकी ये जोड़ी गणेश चतुर्थी पर एक साथ नजर आई. जिसके बाद कई लोग ये सवाल पूछते दिखे कि आखिर इन दोनों के बीच ये क्या चल रहा है. लेकिन अब लोगों के बीच के कन्फ्यूजन को दूर करते हुए चारू असोपा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट से साफ कर दिया है कि ये जोड़ी एक बार फिर साथ आ गई है.
गणेश चतुर्थी पर शेयर की गई तस्वीरों में एक तस्वीर में राजीव और चारू अपनी बेटी जियाना को प्यार करते दिख रहे थे. तो वहीं दूसरी तस्वीर में ये तीनों हैप्पी फैमली की तरह नजर आ रहे थे. इन तस्वीरों पर कई यूजर्स ने अजीब से कमेंट किए थे. इसी सारे कन्फ्यूजन को दूर करते हुए अब चारू ने अपनी शादी के फिर से जुड़ने की खबर लोगों को दी है.
चारू असोपा ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, ‘शादियां स्वर्ग में बनती हैं, लेकिन ये हमारे ऊपर होता है कि हम उन्हें कैसे चलाते हैं. हां, हमाने आगे जाकर अपनी शादी के खत्म होने की बात की थी पर हमें एहसास हुआ कि हम एक ऐसी जगह आ गए हैं, जिसके आगे कुछ नहीं है. तलाक हमारे लिए एक विकल्प था और हम इसे नकार नहीं रहे हैं… मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है हम अपनी शादी को बचाने की एक और कोशिश कर रहे हैं. हमें ईश्वर ने एक प्यारी सी बेटी जिआना दी है और हम उसके लिए सबसे अच्छे माता-पिता बनने की कोशिश करेंगे. उसकी खुशी और उसका पालन-पोषण अब हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है. मैं उन सब का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं कि आपने हमें मौका दिया और हमेशा हमारा साथ दिया. चारू और राजीव.’
राजीव सेन एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई हैं और राजीव ने चारू से 2019 में शादी की थी. ये दोनों पिछले साल 2021 नवंबर में माता-पिता बने हैं. इनकी बेटी का नाम जियाना है. हाल ही में चारू ने इन दोनों के अलग होने की बात मीडिया में बताई थी.
अगस्त में चारू ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में राजीव और अपने फिर से एक होने पर कहा था, ‘कोई चमत्कार अगर हो जाता है तो पता नहीं पर अभी मुझे ऐसे कोई चांस नहीं लग रहे. मैं अपना मन बना चुकी हूं.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Charu asopa, Rajeev Sen