धर्मेंद्र (Dharmendra) अक्सर पुराने दिनों को याद करते हुए सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करते रहते हैं. बेहद हैंडसम धरम पाजी ने कई सुपहिट फिल्मों में काम कर अपनी जबरदस्त फैन फॉलोइंग बनाई है. धरम पाजी के हर पोस्ट पर फैंस न सिर्फ उनकी प्रशंसा करते हैं बल्कि उनकी फिल्मों के प्रति अपनी दीवानगी भी जाहिर करते रहते हैं. धर्मेंद्र ने मनमोहन देसाई (Manmohan Desai) की फिल्म ‘धरम वीर’ (Dharam Veer) के सीन की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की तो फैंस तारीफ करने में जुट गए. शेयर किए ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में धर्मेंद्र, जीनत अमान (Zeenat Aman) को उठाए नजर आ रहे हैं.
धर्मेंद्र और जीनत अमान की फिल्म ‘धरम वीर’
बॉलीवुड के लीजेंड एक्टर धर्मेंद्र ने अपने इंस्टाग्राम पर थ्रौबैक फोटो शेयर किया है. दरअसल इस फोटो को धर्मेंद्र ने नेशनल फिल्म अर्काइव ऑफ इंडिया के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से रिशेयर किया है. ये फोटो 1977 में आई फिल्म ‘धरम वीर’ की है. इस फिल्म में धर्मेंद्र के साथ जीनत अमान, जितेंद्र, नीतू सिंह लीड रोल में थे. इस फोटो को शेयर कर धरम पाजी ने इमोशनल कैप्शन लिखा ‘मन्नतों की मुराद.. दुआओं की देन.. मालिक की मेहर का इक बरदान हूं मैं…महान मां की ममता…अजीम बाप की शफकत का..अजीमुल शान इक एहसान हूं मैं..गुड नाइट’.
धर्मेंद्र के फैंस इस फोटो को देख पुराने दिनों को याद करने लगे. एक ने लिखा ‘मेरे बचपन की फेवरेट मूवी.. मैं इसे देखता रहता हूं..मेरे फेवरेट एक्टर मोस्ट हैंडसम मैन’. वहीं दूसरे ने लिखा ‘धरम सर..आप एक प्रेरणा हैं, आप एक इंस्टीच्यूट हैं..आपको देख के बस कुछ अपना सा लगता है..चेहरे में खुशी, आंखों में नमी.. आज आपको देख के अपना ही आपका धरम लगता है..लव यू सो मच.. ईश्वर आपको सेहतमंद, खुश रखे हमेशा..पैरी पैना..त्वाडा अपना दरपन’. वहीं एक को फिल्म में पहने धर्मेंद्र के पोशाक की याद आ गई. उसने लिखा ‘इस फिल्म में आपके सभी पोशाकों में से काला रंग वाला पोशाक सबसे सुंदर था, जो मुझे काफी पसंद था’.
‘धरम वीर’ के सभी गाने सुपरहिट थे
बता दें कि ‘धरम वीर’ 1977 में लोककथा पर आधारित एक फिल्म है. इसे मनमोहन देसाई ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल की जोड़ी ने संगीत दिया था. फिल्म के सभी गाने आज भी सुने और सुनाए जाते हैं, जिसे लता मंगेशकर, मोहम्मद रफी, किशोर कुमार, मुकेश, आशा भोंसले ने आवाज दिया था. ‘ओ मेरी महबूबा महबूबा’, ‘हम बंजारों की बात मत पूछो जी’, ‘बंद हो मुट्ठी तो लाख की’, ‘सात अजूबे इस दुनिया में’, ‘अरे मैंने तुझको चाहा’ जैसे गाने आज भी गुनगुनाए जाते हैं.
इस फिल्म में धर्मेंद्र के छोटे बेटे बॉबी देओल ने धर्मेंद्र के बचपन का रोल प्ले किया था. बिछड़ने-मिलने की कहानी पर बनी ये फिल्म 1977 में मनमोहन देसाई की 4 बड़ी सुपरहिट फिल्मों में से एक थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Dharmendra, Jeetendra, Neetu Singh, Zeenat aman