होम /न्यूज /मनोरंजन /एक्‍ट्रेस दीपान‍िता शर्मा अस्‍तपाल में भर्ती, 6 घंटे तक चली सर्जरी, अब कहा, 'मैंने देरी की, आप मत करना...'

एक्‍ट्रेस दीपान‍िता शर्मा अस्‍तपाल में भर्ती, 6 घंटे तक चली सर्जरी, अब कहा, 'मैंने देरी की, आप मत करना...'

दीपान‍िता शर्मा ने अस्‍पताल से अपनी एक ताजा तस्‍वीर शेयर की है. (Dipannitasharma/Twitter)

दीपान‍िता शर्मा ने अस्‍पताल से अपनी एक ताजा तस्‍वीर शेयर की है. (Dipannitasharma/Twitter)

Dipannita Sharma undergone complicated surgery : क्‍ट्रेस दीपान‍िता शर्मा (Dipannita Sharma) ने बताया कि उनकी ये सर्जरी ...अधिक पढ़ें

मुंबई. अपने जामने की सुपरमॉडल रही और एक्‍ट्रेस दीपान‍िता शर्मा (Dipannita Sharma) को एक गंभीर बीमारी के बाद अस्‍पताल में भर्ती कराया गया. उनकी सर्जरी हुई, जो लगभग 6 घंटे तक चली. अपनी इस सर्जरी की जानकारी एक्‍ट्रेस ने खुद सोशल मीड‍िया पर दी और बताया कि अब वो ठीक हैं, और खतरे से बाहर हैं. लेकिन अपनी इस सर्जरी के साथ ही 43 साल की दीपान‍िता ने मह‍िलाओं को अपनी सेहत का ध्‍यान रखने और क‍िसी का प्रकार का लक्षण द‍िखने पर तुरंत डॉक्‍टर से जांच कराने की सलाह दी है. एक्‍ट्रेस ने ये भी बताया कि कैसे उन्‍होंने अपनी इस बीमारी को पहचानने में देरी की.

दीपान‍िता ने अपने ट्व‍िटर पर अपनी कुछ तस्‍वीरें डाली हैं, ज‍िसमें वह अस्‍पताल के ब‍िस्‍तर पर नजर आ रही हैं. एक्‍ट्रेस ने ल‍िखा है, ‘मैं कुछ देर पहले ही फाइब्रॉएड से जुड़ी एक मुश्किल सर्जरी से बाहर आई हूं. 6 घंटे तक ऑपरेशन थ‍िएटर में रहना सच में जीने-मरने का सवाल था. आप सब की दुआओं और शुभेच्‍छाओं के लिए शुक्रिया. इस ऑपरेशन के बाद र‍िकवरी होने में थोड़ा समय लगेगा. उम्‍मीद करती हूं कि कुछ हफ्तों में पूरी तरह ठीक हो जायूं.’

Dipannita Sharma, fibroid surgery, Dipannita Sharma undergone complicated fibroid related surgery, what is fibroid, Milind Soman, who is dipannita sharma, dipannita sharma movies & tv show

दीपान‍िता शर्मा ने कई फ‍िल्‍मों में अहम क‍िरदार न‍िभाया है.

अपने इसी ट्वीट थ्रेड में एक्ट्रेस ने आगे ल‍िखा, ‘और सभी महि‍लाओं को मुझे यही कहना है कि प्‍लीज फाइब्रॉएड को नजरअंदाज न करें. इसके इर्द-ग‍िर्द कई सारी भ्रांत‍ियां हैं, तो इसलि‍ए कम से कम रुटीन चेकअप तो जरूर कराएं. मैंने भी अपनी बीमारी को अपने भीतर लंबे समय तक पनपने द‍िया, क्‍योंकि ऊपरी तौर पर ये मुझे ज्‍यादा परेशान नहीं कर रहा था. लेकिन ये शरीर में अन्‍य कई बीमार‍ियों का घर बना सकता है.’ दीपान‍िता की ये बात काफी अहम और जरूरी है, क्‍योंकि अक्‍सर मह‍िलाएं अपनी बीमार‍ियों को नजरअंदाज कर देती हैं तो घातक साब‍ित होती है. दीपान‍िता ने साफ क‍िया कि वो जल्द ही इसके बारे में बात करूंगी.

Dipannita Sharma, fibroid surgery, Dipannita Sharma undergone complicated fibroid related surgery, what is fibroid, Milind Soman, who is dipannita sharma, dipannita sharma movies & tv show

दीपान‍िता हाल ही में वेब सीरीज ‘म‍िसमैच्‍ड’ में नजर आई हैं.

क्‍या होता है फाइब्रॉयड
दरअसल फाइब्रॉयड, मह‍िलाओं के गर्भाशय में होने वाली गांठ को कहते हैं. बढ़ती उम्र में हॉर्मोनल चेंजेस या जेनेट‍िक कारणों से ये समस्‍या मह‍िलाओं में देखने को म‍िलती है. फाइब्रॉयड की परेशानी अक्‍सर 35 से 50 साल की महि‍लाओं में होती है. अक्‍सर जब तक मह‍िलाओं में ये तकलीफ बहुत ज्‍यादा बढ़ नहीं जाती, वो इसपर ध्‍यान नहीं देती और ये आगे चलकर कई परेशान‍ियों का सबब बन सकती है.

दीपान‍िता शर्मा, सुपरमॉडल रह चुकी हैं और वो फिल्‍म ’16 द‍िसंबर’ में म‍िल‍िंद सोमन (Milind Soman) के साथ नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वह रणवीर सिंह के साथ फिल्‍म ‘लेडीज वर्सेज रिक्‍की बहल’, माधवन के साथ ‘जोड़ी ब्रेकर’ जैसी कई फिल्‍मों में नजर आ चुकी हैं. हाल ही में दीपान‍िता, वेब सीरीज ‘म‍िस मैच्‍ड 2’ में भी नजर आई थीं.

Tags: Entertainment Special, Milind soman

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें